ETV Bharat / state

'सर्जिकल स्ट्राइक-2' पर बोली शहीद तिलक राज की पत्नी, भारतीय सेना ने लिया पुलवामा हमले का बदला

author img

By

Published : Feb 26, 2019, 6:54 PM IST

भारतीय वायुसेना ने किया पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर हमला. हमले में 200-300 आतंकी ढेर. पूरा देश कर रहा भारतीय सेना की सराहना. शहीद तिलक राज की पत्नी ने जताई संतुष्टि.

शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी पत्नी

कांगड़ा: 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफीले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से पूरे देश में शोक का माहौल था, लेकिन मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना ने पीओके में आतंकियों के ठिकाने हमला कर पुलवामा हमले का बदला ले लिया है.

Martyr Tilak Raj wife in funeral
शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी पत्नी

भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की पूरा देश सराहना कर रहा है. वहीं, पुलवामा हमले में शहीद कांगड़ा के ज्वाली के तिलक राज की पत्नी सावित्री देवी ने भी संतुष्टि जताई है. सावित्री ने कहा कि हमे इस बात की संतुष्टि है कि भारतीय सेना ने पुलवामा हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस हमले से हमारे दुश्मनों को भी ये पता चल गया है कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से पाकिस्तान दोबारा भारत पर आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा.

सर्जिकल स्ट्राइक-2 पर शहीद तिलक राज की पत्नी की प्रतिक्रिया

बता दें भारतीय वायु सेना ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे एलओसी पर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उनके कैंप्स को तबाह कर दिया. सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गये हैं.

कांगड़ा: 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफीले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से पूरे देश में शोक का माहौल था, लेकिन मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना ने पीओके में आतंकियों के ठिकाने हमला कर पुलवामा हमले का बदला ले लिया है.

Martyr Tilak Raj wife in funeral
शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी पत्नी

भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की पूरा देश सराहना कर रहा है. वहीं, पुलवामा हमले में शहीद कांगड़ा के ज्वाली के तिलक राज की पत्नी सावित्री देवी ने भी संतुष्टि जताई है. सावित्री ने कहा कि हमे इस बात की संतुष्टि है कि भारतीय सेना ने पुलवामा हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस हमले से हमारे दुश्मनों को भी ये पता चल गया है कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से पाकिस्तान दोबारा भारत पर आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा.

सर्जिकल स्ट्राइक-2 पर शहीद तिलक राज की पत्नी की प्रतिक्रिया

बता दें भारतीय वायु सेना ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे एलओसी पर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उनके कैंप्स को तबाह कर दिया. सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गये हैं.

शहीद तिलक राज की पत्नी ने कहा खुशी है कि पाकिस्तान से भारतीय सेना ने बदला लिया है।

धर्मशाला- जम्मू के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की देश के हर कौन से जमकर निंदा हुई हैं और यह मांग की जा रही थी कि इसका बदला लिया जाए। वही आज भारतीय सेना ने इसका बदला भी ले लिया और देश के लिए सहीद हुए 40 जवानों की शहादत का भी बदला लिया जा सका है। 
 
वही इस हमले में जिला कांगड़ा के ज्वाली से शहीद हुए तिलक राज की पत्नी सावित्री देवी ने कहा कि हमे इस बात की संतुष्टि है कि भारतीय सेना ने इस हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है। सावित्री देवी ने कहा कि आगे कोई भी इस तरह के हमले करता है तो उससे बदला लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की करवाई से पाकिस्तान दोवारा हिमत न कर सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.