कांगड़ा: 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफीले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से पूरे देश में शोक का माहौल था, लेकिन मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना ने पीओके में आतंकियों के ठिकाने हमला कर पुलवामा हमले का बदला ले लिया है.
भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की पूरा देश सराहना कर रहा है. वहीं, पुलवामा हमले में शहीद कांगड़ा के ज्वाली के तिलक राज की पत्नी सावित्री देवी ने भी संतुष्टि जताई है. सावित्री ने कहा कि हमे इस बात की संतुष्टि है कि भारतीय सेना ने पुलवामा हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस हमले से हमारे दुश्मनों को भी ये पता चल गया है कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से पाकिस्तान दोबारा भारत पर आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा.
बता दें भारतीय वायु सेना ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे एलओसी पर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उनके कैंप्स को तबाह कर दिया. सूत्रों के मुताबिक इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गये हैं.