ETV Bharat / state

कांगड़ा: बैजनाथ पुलिस ने रात को नाके के दौरान व्यक्ति से बरामद की 95 ग्राम चरस

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 4:51 PM IST

बैजनाथ के समीप भट्टू रोड पर पुलिस टीम ने बुधवार रात को गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 95 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बैजनाथ थाना के सहायक उपनिरीक्षक लीलाधर के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी. देर रात भट्टू रोड से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था. व्यक्ति पुलिस को अपनी ओर आता देख पीछे की तरफ मुड़ कर भागने लगा और एक प्लास्टिक लिफाफे को नीचे सड़क पर फेंक दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

Man
Man

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है, आये दिन इससे जुड़ी खबरें सुर्खियों में रहती है. ऐसा ही एक मामला बुधवार को कांगड़ा जिले के बैजनाथ के समीप भट्टू रोड से सामने आया है जहां गश्त के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को 95 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

लिफाफे से बरामद हुई 95 ग्राम चरस

बैजनाथ के समीप भट्टू रोड पर पुलिस टीम ने बुधवार रात को गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 95 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बैजनाथ थाना के सहायक उपनिरीक्षक लीलाधर के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी. देर रात भट्टू रोड से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था. व्यक्ति पुलिस को अपनी ओर आता देख पीछे की तरफ मुड़ कर भागने लगा तथा एक प्लास्टिक लिफाफे को नीचे सड़क पर फेंक दिया. जिसे पुलिस की टीम ने दौड़ कर कब्जे में ले लिया, जब प्लास्टिक के लिफाफे को चेक किया तो उसके अंदर 95 ग्राम चरस बरामद हुई.

आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की इस दौरान उक्त व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र मखोली राम निवासी गांव मंढेहड तहसील बैजनाथ के रूप में हुई है. आरोपी युवक के खिलाफ अंडर सेक्शन 20/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को पालमपुर कोर्ट में पेश करने की तैयारी जारी है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

थाना प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामलें की गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने ने कहा ऐसे किसी भी मामलें से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. जिले में नशे के कारोबार की रोखथाम के लिए इसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: चंबा: सलूणी में 5. 58 ग्राम चिट्टे के साथ चार युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है, आये दिन इससे जुड़ी खबरें सुर्खियों में रहती है. ऐसा ही एक मामला बुधवार को कांगड़ा जिले के बैजनाथ के समीप भट्टू रोड से सामने आया है जहां गश्त के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को 95 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

लिफाफे से बरामद हुई 95 ग्राम चरस

बैजनाथ के समीप भट्टू रोड पर पुलिस टीम ने बुधवार रात को गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 95 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बैजनाथ थाना के सहायक उपनिरीक्षक लीलाधर के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी. देर रात भट्टू रोड से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था. व्यक्ति पुलिस को अपनी ओर आता देख पीछे की तरफ मुड़ कर भागने लगा तथा एक प्लास्टिक लिफाफे को नीचे सड़क पर फेंक दिया. जिसे पुलिस की टीम ने दौड़ कर कब्जे में ले लिया, जब प्लास्टिक के लिफाफे को चेक किया तो उसके अंदर 95 ग्राम चरस बरामद हुई.

आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की इस दौरान उक्त व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र मखोली राम निवासी गांव मंढेहड तहसील बैजनाथ के रूप में हुई है. आरोपी युवक के खिलाफ अंडर सेक्शन 20/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को पालमपुर कोर्ट में पेश करने की तैयारी जारी है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

थाना प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामलें की गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने ने कहा ऐसे किसी भी मामलें से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. जिले में नशे के कारोबार की रोखथाम के लिए इसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: चंबा: सलूणी में 5. 58 ग्राम चिट्टे के साथ चार युवक गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.