देहरा/कांगड़ा: जल शक्ति एवं बागवानी मंत्री महेंद्र ठाकुर ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान नकेड़ खड्ड का निरीक्षण किया. मंत्री ने कहा 230 करोड़ रुपये से नकेड़ खड्ड का तटीकरण होगा.
मंत्री महेंद्र ठाकुर ने कहा कि देहरा उपमंडल की नकेड़ खड्ड के तटीकरण के लिये 230 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. तटीकरण के काम के लिए मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही इसका शिलान्यास किया जायेगा, जिससे लोगों को बरसात के दौरान बाढ़ के नुकसानन से राहत मिल सके.
जल शक्ति एवं बागवानी मंत्री महेंद्र ठाकुर ने शनिवार को ज्वालामुखी व देहरा में विभिन्न सिंचाई योजनाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं को काम समय पर पूरा करना सुनिश्चित करे. विकास के कामों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. जल शक्ति मंत्री महेन्द्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सिंचाई एवं पेयजल की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठा रही है.
इससे पहले ज्वालामुखी के चखौटा में राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विकास के कामों की जानकारी दी जबकि देहरा विधानसभा क्षेत्र के नकेड़ पुल के नजदीक विधायक होशियार सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और पेयजल योजनाओं के बारे में जानकारी दी. वहीं, ग्रामीणों ने जलशक्ति एवं राजस्व मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह को दिए गए शिकायत पत्र में कहा कि हमारा क्षेत्र पहले ही पानी के संकट से जूझ रहा है.
वहीं, जमीन पर लगे इन बोरों का पानी दूरदराज के इलाकों को दिया जा रहा है. मंत्री ने विभाग के अधिकारियों की खिंचाई करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए.