धर्मशाला: एलआईसी शाखा कार्यालय धर्मशाला के कर्मचारी यूनियन ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की. इस दौरान जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों के संदर्भ में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.
सरकार ने हड़ताल करने पर किया मजबूर
क्लास टू नेशनल फेडरेशन शिमला डिवीजन के वाइस प्रेसिडेंट परमिंदर सिंह ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी क्लास वन क्लास टू, थ्री और फोर के सभी कर्मचारी भारतवर्ष में आज हड़ताल कर रहे हैं और इस हड़ताल को करने के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें मजबूर किया गया है.
वेतन पुनर्निर्धारण का वादा पूरा करे सरकार
काफी लंबे समय से वेतन पुनर्निर्धारण की बात की जा रही थी, लेकिन मामला अभी अधर में फंसा हुआ है. इसी के साथ अगला वेतन भी देय हो चुका है, लेकिन पिछला वेतन पुननिर्धारण अभी तक लटका हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने एलआईसी के लिए आईपीओ को लॉन्च किया है जिसका एलआईसी के कर्मचारी विरोध करते हैं.
एलआईसी कर्मचारियों की मांग
1) सार्थक वेतन वार्ता शुरू की जाए
2) डिमांड ड्राफ्ट की मंजूरी
3) एलआईसी का आईपीओ रद्द करने की मांग
4) 74 फीसदी एफडीआई पर रोक लगाने की मांग
5) निजीकरण को रद्द करने की मांग
पढ़ें: कांगड़ा: घोषणा के बाद भी अपग्रेड नहीं हुआ अस्पताल, महिलाओं ने हॉस्पिटल में भजन कीर्तन कर दिया शुरू