कांगड़ा : जिला कांगड़ा कोरोना के चक्रव्यूह में फंसता जा रहा है. आज सुबह जहां मुम्बई से लौटी 24 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, वहीं शाम को धर्मशाला के निकटवर्ती इलाके की महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
शीला चौक निवासी 57 वर्षीय महिला दो दिन पहले ही दिल्ली से वापिस लौटी थी. तबीयत खराब होने पर महिला को टांडा मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया और उसके सैंपल लिए गए. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला के साथ तीन अन्य लोग भी कांगड़ा आए थे.
उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि शीला चौक निवासी महिला दिल्ली से वापिस लौट रही थी, लेकिन रास्ते मे ही उनकी तबियत खराब हो गई. उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल कर उनके सैंपल लिए गए, जो आज पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने बताया कि जिला में आज 157 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमें से 156 की रिपोर्ट नेगेटिव है. वहीं एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें कि जिला कांगड़ा में अब कुल 13 एक्टिव केस हो चुके है. आज सुबह कांगड़ा के निकटवर्ती क्षेत्र घुरकड़ी की 24 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये युवती मुम्बई से अपने परिजनों के साथ वापिस पहुंची थी. युवती के परिजनों को भी क्वारंटाइन किया गया है और उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.
अब महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन आगामी कार्रवाई करने लगा है. गौर करने वाली बात यह है कि सबसे अधिक मामले उन्ही लोगों के आ रहे हैं जो बाहरी राज्यो के रेड जोन से वापिस आये हैं. प्रशासन भी पहले इन लोगों को होम क्वारंटाइन कर रहा था, लेकिन अब बढ़ते मामलों को देखते हुए बाहरी राज्य से आने वाले सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा.