ETV Bharat / state

NPA से निपटने के लिए डिफॉल्टर्स पर कार्रवाई शुरू, रिकवरी और लोनिंग प्रोसेस में सख्त हुआ KCC बैंक - डिफॉल्टर्स पर कार्रवाई

नॉन प्रॉफिट एसेट (एनपीए) से निपटने के लिए केसीसी बैंक प्रबंधन ने डिफॉल्टर्स पर कार्रवाई शुरू कर दी है. बैंक अब रिकवरी, लोनिंग और डिपोजिट प्रॉसेस में सख्ती बरत रहा है. एनपीए ग्लोबल प्राब्लम हो, लेकिन बैंक ने 2 फीसदी एनपीए कम किया है.

kcc bank
NPA से निपटने के लिए डिफाल्टर्स पर कार्रवाई शुरू,
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 10:11 PM IST

धर्मशाला: नॉन प्रॉफिट एसेट (एनपीए) से निपटने के लिए केसीसी बैंक प्रबंधन ने डिफॉल्टर्स पर कार्रवाई शुरू कर दी है. बैंक अब रिकवरी, लोनिंग और डिपोजिट प्रॉसेस में सख्ती बरत रहा है. एनपीए ग्लोबल प्रॉब्लम हो, लेकिन बैंक ने 2 फीसदी एनपीए कम किया है.

बैंक को उम्मीद है कि आगामी दो माह में एनपीए में और कमी आएगी, क्योंकि बैंक प्रबंधन ने डिफाल्टर्स पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है. बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि एनपीए ग्लोबल प्रॉब्लम है, ये बात केसीसी बैंक भी अच्छे से जानता है. इसके लिए रिकवरी और लोनिंग और डिपोजिट प्रॉसेस में सख्ती करते हुए अनुशासन में रहकर काम करने का प्रयास किया है.

वीडियो.

इस वर्ष एनपीए में 2 फीसदी की कमी आई है, बैंक का एनपीए जो कि पहले 19 फीसदी था, अब 17 फीसदी रह गए है. 31 मार्च तक इसमें और कमी आने वाली है. बैंक के डिफॉल्टर जो ऋण नहीं लौटा रहे थे, उन पर कार्रवाई शुरू कर दी है, ऐसे में उम्मीद है कि एनपीए की प्रतिशतता में और कमी आने वाली है.

चेयरमैन ने बताया कि एमडी 5 लाख के खर्च के लिए अधिकृत हैं, जबकि इससे अधिक खर्च के लिए बीओडी में रखना आवश्यक है. इसी के मद्देनजर दो माह में बीओडी की बैठक करनी पड़ती है और बुधवार को बीओडी का आयोजन किया गया है.

डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैंक फायनांसियल संस्थान है, इसके लिए ऋण वितरण आवश्यक है, जिस पर फोकस किया गया है. पिछले चालू वित्त वर्ष 50.71 करोड़ के ऋण वितरित किए गए थे, जबकि चालू वित्त वर्ष में 256.75 करोड़ के ऋण वितरित किए हैं.

बैंक का डिपोजिट पिछले वर्ष 535.73 करोड़ था, जिसमें इजाफा होने के बाद अब यह 616.48 करोड़ हो गया है. डॉ. राजीव भरद्वाज ने बताया कि बैंक सुविधाओं के विस्तार के लिए नए एटीएम खोलने का निर्णय लिया था, जिसमें नूरपुर के भडवार और चौगान में, ऊना के चिंतपूर्णी व बडूही, ज्वालामुखी में अधवाणी और धर्मशाला में टंग और जसवां परागपुर के संसारपुर टैरस में एटीएम खोलने का निर्णय लिया है, जिनका कार्य शुरू हो गया है और चालू वित्त वर्ष में ही इन्हें शुरू कर दिया जाएगा.

केसीसी बैंक में लोनिंग के मामलों में अनियमितताओं की जांच विजिलेंस द्वारा की जा रही है, ऐसे में बैंक चेयरमैन ने एमडी और अधिकारियों को अन्य मामलों को खोदकर निकालने के निर्देश जारी किए हैं. केसीसी बैंक को अक्टूबर माह तक निर्वाचित निदेशक मंडल मिल सकता है.

राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैंक को दो भागों में बांटने का मामला अभी चर्चा में है. इस पर विचार किया जा रहा है, जब भी ऐसा होगा तो सबके सामने ही होगा. बैंक के एमडी के रूप में बैंक प्रोफेशनल की नियुक्ति पर विचार किया जा सकता है. वर्तमान व्यवस्था के तहत आईएएस या एचएएस ही एमडी तैनात होते हैं. बैंक प्रोफेशनल की एमडी की तौर पर नियुक्ति के सुझाव को मंत्री के समक्ष रखा जाएगा. बैंक की लोनिंग में हुई अनियमितताओं की विजिलेंस जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं: खबरां पहाड़ां री: शिमला रे नवबहार च स्किड होई HRTC री बस

धर्मशाला: नॉन प्रॉफिट एसेट (एनपीए) से निपटने के लिए केसीसी बैंक प्रबंधन ने डिफॉल्टर्स पर कार्रवाई शुरू कर दी है. बैंक अब रिकवरी, लोनिंग और डिपोजिट प्रॉसेस में सख्ती बरत रहा है. एनपीए ग्लोबल प्रॉब्लम हो, लेकिन बैंक ने 2 फीसदी एनपीए कम किया है.

बैंक को उम्मीद है कि आगामी दो माह में एनपीए में और कमी आएगी, क्योंकि बैंक प्रबंधन ने डिफाल्टर्स पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है. बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि एनपीए ग्लोबल प्रॉब्लम है, ये बात केसीसी बैंक भी अच्छे से जानता है. इसके लिए रिकवरी और लोनिंग और डिपोजिट प्रॉसेस में सख्ती करते हुए अनुशासन में रहकर काम करने का प्रयास किया है.

वीडियो.

इस वर्ष एनपीए में 2 फीसदी की कमी आई है, बैंक का एनपीए जो कि पहले 19 फीसदी था, अब 17 फीसदी रह गए है. 31 मार्च तक इसमें और कमी आने वाली है. बैंक के डिफॉल्टर जो ऋण नहीं लौटा रहे थे, उन पर कार्रवाई शुरू कर दी है, ऐसे में उम्मीद है कि एनपीए की प्रतिशतता में और कमी आने वाली है.

चेयरमैन ने बताया कि एमडी 5 लाख के खर्च के लिए अधिकृत हैं, जबकि इससे अधिक खर्च के लिए बीओडी में रखना आवश्यक है. इसी के मद्देनजर दो माह में बीओडी की बैठक करनी पड़ती है और बुधवार को बीओडी का आयोजन किया गया है.

डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैंक फायनांसियल संस्थान है, इसके लिए ऋण वितरण आवश्यक है, जिस पर फोकस किया गया है. पिछले चालू वित्त वर्ष 50.71 करोड़ के ऋण वितरित किए गए थे, जबकि चालू वित्त वर्ष में 256.75 करोड़ के ऋण वितरित किए हैं.

बैंक का डिपोजिट पिछले वर्ष 535.73 करोड़ था, जिसमें इजाफा होने के बाद अब यह 616.48 करोड़ हो गया है. डॉ. राजीव भरद्वाज ने बताया कि बैंक सुविधाओं के विस्तार के लिए नए एटीएम खोलने का निर्णय लिया था, जिसमें नूरपुर के भडवार और चौगान में, ऊना के चिंतपूर्णी व बडूही, ज्वालामुखी में अधवाणी और धर्मशाला में टंग और जसवां परागपुर के संसारपुर टैरस में एटीएम खोलने का निर्णय लिया है, जिनका कार्य शुरू हो गया है और चालू वित्त वर्ष में ही इन्हें शुरू कर दिया जाएगा.

केसीसी बैंक में लोनिंग के मामलों में अनियमितताओं की जांच विजिलेंस द्वारा की जा रही है, ऐसे में बैंक चेयरमैन ने एमडी और अधिकारियों को अन्य मामलों को खोदकर निकालने के निर्देश जारी किए हैं. केसीसी बैंक को अक्टूबर माह तक निर्वाचित निदेशक मंडल मिल सकता है.

राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैंक को दो भागों में बांटने का मामला अभी चर्चा में है. इस पर विचार किया जा रहा है, जब भी ऐसा होगा तो सबके सामने ही होगा. बैंक के एमडी के रूप में बैंक प्रोफेशनल की नियुक्ति पर विचार किया जा सकता है. वर्तमान व्यवस्था के तहत आईएएस या एचएएस ही एमडी तैनात होते हैं. बैंक प्रोफेशनल की एमडी की तौर पर नियुक्ति के सुझाव को मंत्री के समक्ष रखा जाएगा. बैंक की लोनिंग में हुई अनियमितताओं की विजिलेंस जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं: खबरां पहाड़ां री: शिमला रे नवबहार च स्किड होई HRTC री बस

Intro:धर्मशाला- नॉन प्रॉफिट एसेस्टस (एनपीए) से निपटने के लिए केसीसी बैंक प्रबंधन ने डिफाल्टर्स पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बैंक अब रिकवरी, लोनिंग और डिपोजिट प्रोसेस में सख्ती बरत रहा है, यही वजह है कि भले ही एनपीए ग्लोबल प्राब्लम हो, लेकिन बैंक ने 2 फीसदी एनपीए कम किया है। बैंक को उम्मीद है कि आगामी दो माह में एनपीए में और कमी आएगी, क्योंकि बैंक प्रबंधन ने डिफाल्टर्स पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज ने पत्रकारों से बातचीत में एनपीए ग्लोबल प्राब्लम है, केसीसी बैंक भी अछूता नहीं है। इसके लिए रिकवरी और लोनिंग और डिपोजिट प्रोसेस में सख्ती करते हुए अनुशासन में रहकर काम करने का प्रयास किया है। इस वर्ष एनपीए में 2 फीसदी की कमी आई है, बैंक का एनपीए जो कि पहले 19 फीसदी था, अब 17 फीसदी रह गए है। 31 मार्च तक इसमें और कमी आने वाली है। बैंक के डिफाल्टर जो ऋण नहीं लौटा रहे थे, उन पर कार्रवाई शुरू कर दी है, ऐसे में उम्मीद है कि एनपीए की प्रतिशतता में और कमी आने वाली है। चेयरमैन ने बताया कि एमडी 5 लाख के खर्च के लिए अधिकृत हैं, जबकि इससे अधिक खर्च के लिए बीओडी में रखना आवश्यक है। इसी के मद्देनजर डेढ़-दो माह में बीओडी की बैठक करनी पड़ती है और बुधवार को बीओडी का आयोजन किया गया है।






Body:डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैंक फायनांसियल संस्थान है, इसके लिए ऋण वितरण आवश्यक है, जिस पर फोकस किया गया। पिछले चालू वित्त वर्ष 50.71 करोड़ के ऋण वितरित किए गए थे, जबकि चालू वित्त वर्ष में 256.75 करोड़ के ऋण वितरित किए हैं। बैंक का डिपोजिट पिछले वर्ष 535.73 करोड़ था, जिसमें इजाफा होने के बाद अब यह 616.48 करोड़ हो गया है। डा. राजीव भरद्वाज ने बताया कि बैंक सुविधाओं के विस्तार हेतू नए एटीएम खोलने का निर्णय लिया था, जिसमें नूरपुर के भडवार और चौगान में, ऊना के चिंतपूर्णी व बडूही, ज्वालामुखी में अधवाणी और धर्मशाला में टंग और जसवां परागपुर के संसारपुर टैरस में एटीएम खोलने का निर्णय लिया है, जिनका कार्य शुरू हो गया है तथा चालू वित्त वर्ष में ही इन्हें शुरू कर दिया जाएगा।

केसीसी बैंक में लोनिंग के मामलों में अनियमितताओं की जांच विजिलेंस द्वारा की जा रही है, ऐसे में बैंक चेयरमैन ने एमडी और अधिकारियों को अन्य मामलों को खोदकर निकालने के निर्देश जारी किए हैं। केसीसी बैंक को अक्तूबर माह तक निर्वाचित निदेशक मंडल मिल सकता है। वहीं बैंक के एमडी पद पर बैंक प्रोफेशनल की नियुक्ति पर भी विचार किया जा सकता है। यह बात केसीसी बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि केसीसी बैंक के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के चुनाव अक्तूबर माह के पहले सप्ताह तक करवाए जाएंगे। पिछली बीओडी में इसका खाका तैयार करने के लिए कहा गया था। प्रदेश का अधिकतर क्षेत्र बर्फबारी प्रभावित है, जिसमें लाहौल भी आता है। जिसके चलते जून माह से पहले वहां कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती। जून माह तक बर्फ हटते ही बैंक के निदेशक मंडल चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रक्रिया शुरू होने के बाद अक्तूबर के पहले सप्ताह तक बैंक को चुना हुआ निदेशक मंडल मिल जाएगा।





Conclusion:
पत्रकारों से बातचीत में डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैंक को दो भागों में बांटने का मामला अभी चर्चा में है। इस पर विचार किया जा रहा है, जब भी ऐसा होगा तो सबके सामने ही होगा। बैंक के एमडी के रूप में बैंक प्रोफेशनल की नियुक्ति पर विचार किया जा सकता है। वर्तमान व्यवस्था के तहत आईएएस या एचएएस ही एमडी तैनात होते हैं। बैंक प्रोफेशनल की एमडी की तौर पर नियुक्ति के सुझाव को मंत्री के समक्ष रखा जाएगा। बैंक की लोनिंग में हुई अनियमितताओं की विजिलेंस जांच कर रही है। हमारा प्रयास है कि बैंक में और भी जो अनियमितताएं हुई हैं,उस संबंध में बैंक प्रबंधन ने एमडी और अन्य अधिकारियों को अन्य मामलों को खोद के निकालें, जिससे उन्हें भी विजिलेंस की जांच में लाया जा सके।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.