कांगड़ा: जिला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा की हाड़ा पंचायत के जवान कश्मीर सिंह को शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी गई. सेना के विंग आरटी में हवलदार पद पर तैनात जवान कश्मीर सिंह का उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बीमारी के चलते निधन हो गया था. उनके शव को शुक्रवार सुबह सेना के वाहन से पैतृक गांव पहुचाया गया.
मैक्लोडगंज से 16 पंजाब रेजीमेंट जेसीओ गुलेर चंद की कमांड में पहुंचे जवानों ने अंतिम संस्कार के दौरान दिवंगत जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मृतक जवान को उनके बेटे प्रतीक ने मुखाग्नि दी. जवान की अंतिम यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अंतिम विदाई दी.