ETV Bharat / state

Kangra Valley Carnival: समर शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी, खानपान और मस्ती का कंप्लीट पैकेज - कांगड़ा समर शॉपिंग फेस्टिवल में उत्पादों की धूम

कांगड़ा के धर्मशाला में कांगड़ा वैली कार्निवल आयोजित किया गया है. जिसमें एक ही स्थान पर अलग-अलग वैरायटी के सस्ते दामों के देश-विदेश के उत्पाद से लेकर खाने का भी बच्चों के मनोरंजन की भी पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं. (Kangra Valley Carnival 2023).

Kangra Valley Carnival organized in Kangra
कांगड़ा में कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 8:25 PM IST

फेस्टिवल में दुकानें लगाकर बैठे हुए दुकानदार.

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला पुलिस मैदान में कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन किया गया है. दरअसल, कांगड़ा वैली कार्निवल में सजे समर शॉपिंग फेस्टिवल में लोगों को खरीदारी का शानदार अवसर मिल रहा है. यहां सस्ते दामों में देश-विदेश के बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध हैं वहीं, यहां खाने की वैरायटी भी अलग-अलग मिल रही है. यही नहीं इस फेस्टिवल में बच्चों के मनोरंजन की भी पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं. इस तरह यहां पूरे परिवार के साथ खरीदारी, खानपान और मस्ती का एक कम्पलीट पैकेज मिल रहा है. बता दें, 15 जून को शुरू हुआ यह समर शॉपिंग फेस्टिवल 29 जून तक चलेगा.

समर शॉपिंग फेस्टिवल में इन उत्पादों की धूम: समर शॉपिंग फेस्टिवल में यूं तो रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर कपड़े, किचन, सजावट, फैशन के उत्पादों और फर्नीचर तक की खरीदारी के शानदार विकल्प उपलब्ध हैं, पर इनमें भी कुछ आइटम ऐसी हैं कि जिनकी लोगों में अधिक डिमांड है इनमें बनारसी साड़ी, फुलकारी सूट, जयपुरी कुर्ती, अफगान ड्राइ फ्रूट, सहारनपुरी फर्नीचर, बदोई कारपेट, कश्मीरी शॉल, क्रॉकरी और बॉम्बे क्लोथ एवं लहंगे की खूब मांग है. एक ही जगह पर शॉपिंग, डाइनिंग और मनोरंजन भी समर शॉपिंग फेस्टिवल में एक ही स्थान पर शॉपिंग, डाइनिंग और मनोरंजन के पैकेज से लोग काफी खुश हैं.

दिल्ली 6 की चटपटी चाट: समर शॉपिंग फेस्टिवल में परिवार समेत समर शॉपिंग फेस्टिवल का आनंद ले रही धर्मशाला की सुनीता कुमारी का कहना है कि एक ही स्थान पर शानदार शॉपिंग के साथ ही यहां खाने की बेहतरीन वैरायटी का स्वाद लेने का अवसर मिलना अपने आप में मजेदार है. कांगड़ा के पंकज वालिया बताते हैं कि साउथ इंडियन फूड, दिल्ली 6 की चटपटी चाट, सिक्किम समेत अन्य राज्यों की खाने की डिशेज सभी का जी ललचाने वाले ऑप्शन हैं. वहीं बच्चों के मनोरंजन को झूले, वॉटर बोट सुविधा सहित अन्य इंतजाम सोने पर सुहागे जैसे हैं.

क्या कहते हैं जिलाधीश: जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार पहली बार धर्मशाला में कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन किया गया है. इसके पहले संस्करण को लेकर लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है लोगों को यह खूब पसंद आया है. कल्चरल नाइट्स को बहुत सराहना मिली है. इसे अगले साल और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा. वहीं कार्निवल के तहत समर शॉपिंग फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया है जिसके जरिए प्रयास हैं कि लोगों को पुलिस मैदान में पूरे परिवार के साथ खरीदारी, खानपान और बच्चों को खेलकूद, मनोरंजन के अच्छे अवसर मिलें. कांगड़ा के पर्यटन राजधानी के रूप में विकास में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा TEA को मिला GI टैग, खासियतें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

फेस्टिवल में दुकानें लगाकर बैठे हुए दुकानदार.

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला पुलिस मैदान में कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन किया गया है. दरअसल, कांगड़ा वैली कार्निवल में सजे समर शॉपिंग फेस्टिवल में लोगों को खरीदारी का शानदार अवसर मिल रहा है. यहां सस्ते दामों में देश-विदेश के बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध हैं वहीं, यहां खाने की वैरायटी भी अलग-अलग मिल रही है. यही नहीं इस फेस्टिवल में बच्चों के मनोरंजन की भी पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं. इस तरह यहां पूरे परिवार के साथ खरीदारी, खानपान और मस्ती का एक कम्पलीट पैकेज मिल रहा है. बता दें, 15 जून को शुरू हुआ यह समर शॉपिंग फेस्टिवल 29 जून तक चलेगा.

समर शॉपिंग फेस्टिवल में इन उत्पादों की धूम: समर शॉपिंग फेस्टिवल में यूं तो रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर कपड़े, किचन, सजावट, फैशन के उत्पादों और फर्नीचर तक की खरीदारी के शानदार विकल्प उपलब्ध हैं, पर इनमें भी कुछ आइटम ऐसी हैं कि जिनकी लोगों में अधिक डिमांड है इनमें बनारसी साड़ी, फुलकारी सूट, जयपुरी कुर्ती, अफगान ड्राइ फ्रूट, सहारनपुरी फर्नीचर, बदोई कारपेट, कश्मीरी शॉल, क्रॉकरी और बॉम्बे क्लोथ एवं लहंगे की खूब मांग है. एक ही जगह पर शॉपिंग, डाइनिंग और मनोरंजन भी समर शॉपिंग फेस्टिवल में एक ही स्थान पर शॉपिंग, डाइनिंग और मनोरंजन के पैकेज से लोग काफी खुश हैं.

दिल्ली 6 की चटपटी चाट: समर शॉपिंग फेस्टिवल में परिवार समेत समर शॉपिंग फेस्टिवल का आनंद ले रही धर्मशाला की सुनीता कुमारी का कहना है कि एक ही स्थान पर शानदार शॉपिंग के साथ ही यहां खाने की बेहतरीन वैरायटी का स्वाद लेने का अवसर मिलना अपने आप में मजेदार है. कांगड़ा के पंकज वालिया बताते हैं कि साउथ इंडियन फूड, दिल्ली 6 की चटपटी चाट, सिक्किम समेत अन्य राज्यों की खाने की डिशेज सभी का जी ललचाने वाले ऑप्शन हैं. वहीं बच्चों के मनोरंजन को झूले, वॉटर बोट सुविधा सहित अन्य इंतजाम सोने पर सुहागे जैसे हैं.

क्या कहते हैं जिलाधीश: जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार पहली बार धर्मशाला में कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन किया गया है. इसके पहले संस्करण को लेकर लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है लोगों को यह खूब पसंद आया है. कल्चरल नाइट्स को बहुत सराहना मिली है. इसे अगले साल और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा. वहीं कार्निवल के तहत समर शॉपिंग फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया है जिसके जरिए प्रयास हैं कि लोगों को पुलिस मैदान में पूरे परिवार के साथ खरीदारी, खानपान और बच्चों को खेलकूद, मनोरंजन के अच्छे अवसर मिलें. कांगड़ा के पर्यटन राजधानी के रूप में विकास में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा TEA को मिला GI टैग, खासियतें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.