ETV Bharat / state

कांगड़ा RTO ने जारी किया फरमान, बसों पर टाइम टेबल लिखवाएं ऑपरेटर्स - धर्मशाला

जिले में बस चालकों में आपसी प्रतिस्पर्धा की वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं. लोगों को परेशानी न हो, इस लिए कांगड़ा आरटीओ ने ये आदेश जारी किया है. बस ऑपरेटर्स को 15 दिन का समय दिया गया है.

बसों पर टाइम टेबल लिखवाने का आदेश
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 1:36 PM IST

धर्मशाला: एचआरटीसी और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स अब बसों पर आने जाने का टाइम टेबल लिखवाएंगे. मुसाफिरों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए कांगड़ा आरटीओ ने यह फैसला लिया है. इसके लिए बस ऑपरेटर्स को 15 दिन का समय दिया गया है. साथ ही, आदेश का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है.

kangra rto orders to bus opretars
बसों पर टाइम टेबल लिखवाने का आदेश
undefined

आपको बता दें कि जिले में बस चालकों में आपसी प्रतिस्पर्धा की वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं. बसों के टाइम के लिए ऑपरेटर्स आपस में झगड़ते दिख जाते हैं. लोगों को परेशानी न हो और ऑपरेटर्स बस की टाइमिंग के लिए विवाद न करें, इस लिए कांगड़ा आरटीओ ने ये आदेश जारी किया है.

आरटीओ कांगड़ा डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि लोगों से काफी शिकायत आ रही थी कि निजी ऑपरेटर्स और निगम की बसें समय से नही चलती हैं, जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि तमाम बसों के टाइम टेबल बसों पर लिखे जाएं जिससे बसों में सफर करने वालों को सुविधा हो सके.

उन्होंने कहा कि यह कार्य 15 दिनों के अंदर करने के आदेश दिए गए है. यदि कोई ऐसा नही करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

undefined

धर्मशाला: एचआरटीसी और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स अब बसों पर आने जाने का टाइम टेबल लिखवाएंगे. मुसाफिरों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए कांगड़ा आरटीओ ने यह फैसला लिया है. इसके लिए बस ऑपरेटर्स को 15 दिन का समय दिया गया है. साथ ही, आदेश का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है.

kangra rto orders to bus opretars
बसों पर टाइम टेबल लिखवाने का आदेश
undefined

आपको बता दें कि जिले में बस चालकों में आपसी प्रतिस्पर्धा की वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं. बसों के टाइम के लिए ऑपरेटर्स आपस में झगड़ते दिख जाते हैं. लोगों को परेशानी न हो और ऑपरेटर्स बस की टाइमिंग के लिए विवाद न करें, इस लिए कांगड़ा आरटीओ ने ये आदेश जारी किया है.

आरटीओ कांगड़ा डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि लोगों से काफी शिकायत आ रही थी कि निजी ऑपरेटर्स और निगम की बसें समय से नही चलती हैं, जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि तमाम बसों के टाइम टेबल बसों पर लिखे जाएं जिससे बसों में सफर करने वालों को सुविधा हो सके.

उन्होंने कहा कि यह कार्य 15 दिनों के अंदर करने के आदेश दिए गए है. यदि कोई ऐसा नही करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

undefined
Intro:धर्मशाला- अक्सर जब भी बसों पर सफर करते है तो बस चालको में आपसी प्रतिस्पर्धा दिखती है जिस वजह से केई बार हादसे भी जो जाते है। वही केई बार बसों के टाइम को लेकर आपस मे लोग झगड़ते दिखते है। वही कांगड़ा आरटीओ डॉ विशाल शर्मा ने आदेश जारी किये है कि तमाम बस ऑपरेटरों चाहे वह निजी हो या फिर निगम की बसे हो उन्हें बसों पर समय सारणी लिखवानी होगी। वही इस आदेश के बाद फायदा भी बसे जो है अपने समय पर चलाएगी ओर आपस मे कोई विवाद नही दिखयेगा।


Body:वही आरटीओ काँगड़ा डॉ विशाल शर्मा ने कहा की लोगो की तरफ से काफी समय से शिकायत आ रही थी कि निजी ओपरेटर ओर निगम की बसे समय से नही चलती है और जिस वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोगो की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि तमाम बसों की समय सारिणी बसों पर दिखाई जाए जिससे लोगो को सुविद्धा हो सके । उन्होंने कहा कि यह कार्य 15 दिनों के अंदर करने का आदेश दिए गए है ओर यदि कोई ऐसा नही करता है तो उस पर करवाई की जाएगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.