ETV Bharat / state

कांगड़ा RTO ने भरा सरकार का खजाना, 16 करोड़ 75 लाख से भरी झोली - कांगड़ा RTO

कांगड़ा आरटीओ ने 16 करोड़ 75 लाख रुपये का सरकार को रेवेन्यू दिया है. पिछले साल के मुताबिक 65 लाख अधिक रेवन्यू अर्जित किया गया है.

Kangra RTO increases government's revenue
कांगड़ा RTO ने बढ़ाया सरकार का रेवन्यू
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 2:37 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश की जयराम सरकार को भले ही खर्चे पूरे करने के लिए कर्जा लेना पड़ रहा हो, लेकिन प्रदेश सरकार के कुछ विभाग ऐसे भी है जो सरकार को मुनाफा दे रहे है. जिला कांगड़ा आरटीओ की बात करे तो पिछले साल के मुकाबले विभाग ने इस वर्ष 65 लाख का अधिक रेवन्यू अर्जित किया है.

बता दें कि हिमाचल सरकार को 2019 जनवरी से 2020 जनवरी तक कांगड़ा आरटीओ ने 16 करोड़ 75 लाख रुपये का सरकार को रेवेन्यू दिया है. यह जानकारी कांगड़ा आरटीओ डॉ. विशाल शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले 2018 जनवरी से 2019 जनवरी तक कांगड़ा आरटीओ ने 16 करोड़ 10 लाख का रेवेन्यू सरकार को दिया था. इस बार कांगड़ा आरटीओ ने 65 लाख का अधिक रेवेन्यू सरकार को दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, कांगड़ा आरटीओ डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले 4 प्रतिशत रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है और इस साल 16 करोड़ 75 लाख रुपये का रेवेन्यू सरकार को दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह आंकड़े जनवरी 2019 से जनवरी 2020 का है.

ये भी पढ़ें: कोरोना पर कोहराम और राजनीति, सरकार और विपक्ष में तीखी नोकझोंक

धर्मशाला: प्रदेश की जयराम सरकार को भले ही खर्चे पूरे करने के लिए कर्जा लेना पड़ रहा हो, लेकिन प्रदेश सरकार के कुछ विभाग ऐसे भी है जो सरकार को मुनाफा दे रहे है. जिला कांगड़ा आरटीओ की बात करे तो पिछले साल के मुकाबले विभाग ने इस वर्ष 65 लाख का अधिक रेवन्यू अर्जित किया है.

बता दें कि हिमाचल सरकार को 2019 जनवरी से 2020 जनवरी तक कांगड़ा आरटीओ ने 16 करोड़ 75 लाख रुपये का सरकार को रेवेन्यू दिया है. यह जानकारी कांगड़ा आरटीओ डॉ. विशाल शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले 2018 जनवरी से 2019 जनवरी तक कांगड़ा आरटीओ ने 16 करोड़ 10 लाख का रेवेन्यू सरकार को दिया था. इस बार कांगड़ा आरटीओ ने 65 लाख का अधिक रेवेन्यू सरकार को दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, कांगड़ा आरटीओ डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले 4 प्रतिशत रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है और इस साल 16 करोड़ 75 लाख रुपये का रेवेन्यू सरकार को दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह आंकड़े जनवरी 2019 से जनवरी 2020 का है.

ये भी पढ़ें: कोरोना पर कोहराम और राजनीति, सरकार और विपक्ष में तीखी नोकझोंक

Last Updated : Mar 5, 2020, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.