धर्मशाला: प्रदेश की जयराम सरकार को भले ही खर्चे पूरे करने के लिए कर्जा लेना पड़ रहा हो, लेकिन प्रदेश सरकार के कुछ विभाग ऐसे भी है जो सरकार को मुनाफा दे रहे है. जिला कांगड़ा आरटीओ की बात करे तो पिछले साल के मुकाबले विभाग ने इस वर्ष 65 लाख का अधिक रेवन्यू अर्जित किया है.
बता दें कि हिमाचल सरकार को 2019 जनवरी से 2020 जनवरी तक कांगड़ा आरटीओ ने 16 करोड़ 75 लाख रुपये का सरकार को रेवेन्यू दिया है. यह जानकारी कांगड़ा आरटीओ डॉ. विशाल शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले 2018 जनवरी से 2019 जनवरी तक कांगड़ा आरटीओ ने 16 करोड़ 10 लाख का रेवेन्यू सरकार को दिया था. इस बार कांगड़ा आरटीओ ने 65 लाख का अधिक रेवेन्यू सरकार को दिया है.
वहीं, कांगड़ा आरटीओ डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले 4 प्रतिशत रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है और इस साल 16 करोड़ 75 लाख रुपये का रेवेन्यू सरकार को दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह आंकड़े जनवरी 2019 से जनवरी 2020 का है.
ये भी पढ़ें: कोरोना पर कोहराम और राजनीति, सरकार और विपक्ष में तीखी नोकझोंक