ETV Bharat / state

Kangra Crime News: टांडा में मिले हथियारों के मामले में कांगड़ा पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार, इस गैंग से जुड़े हैं लिंक

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 12:59 PM IST

कांगड़ा जिले में टांडा अस्पताल के पास से मिले हथियारों के मामले में कांगड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक आरोपी पंजाब का है. वहीं, दूसरा आरोपी कांगड़ा का स्थानीय निवासी है. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि ये दोनों आरोपी पहले भी कई अपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं. (Kangra Crime News)

Kangra Crime News
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में 6 सितंबर को टांडा अस्पताल के पास मिले हथियारों के मामले को लेकर एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि शाहपुर क्षेत्र के होटल में एक व्यक्ति के संदिग्ध रूप से रह रहा था. जब तब कांगड़ा पुलिस ने होटल में दबिश दी तो स्थानीय व्यक्ति के नाम से होटल में एंट्री के जरिए रह रहा व्यक्ति होटल से निकल चुका था. जिस पर सीसीटीवी की जांच की गई और बड़ोह से विनय भंडारी नाम के पंजाब निवासी को हिरासत में लिया गया है.

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी विनय भंडारी के पास से दो पिस्टल और दो जिंदा राउंड कारतूस मिले हैं. जो कि टांडा में मिले हथियारों से मैच कर रहे हैं. इसके अलावा कांगड़ा पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि जुलाई माह में जीरकपुर में मेट्रो मॉल के बाहर इन लोगों ने दो लोगों पर गोलीबारी की थी. उस हादसे में विनय के बाजू में भी चोट आई थी. जिसके बाद वो भाग कर पहले गढ़शंकर और फिर कांगड़ा आया था.

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि विनय से पूछताछ के बाद ज्वालामुखी के रोहित उर्फ छोटू को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है. एसपी ने बताया कि रोहित का ससुराल अमृतसर में है, जहां से वो नशे की खेप लाकर यहां बेचता है और खुद भी नशे का आदी है. रोहित के खिलाफ ऊना और कांगड़ा जिले के थानों में करीब 7 मामले दर्ज हैं.

वहीं, फिलहाल वो हत्या के एक मामले में सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आया था, लेकिन पैरोल खत्म होने पर वापस जेल नहीं लौटा. आरंभिक पूछताछ में पता चला है कि पंजाब के विनय भंडारी ने ही फिलहाल रोहित को नशीले पदार्थ और हथियार रखने को दिए थे. मगर कांगड़ा पुलिस की गश्त होने के कारण रोहित ने इन हथियारों को मंदिर के पास छिपा दिया. एसपी ने बताया कि जब ये हथियार और नशीली दवाइयां पुलिस के हत्थे चढ़ी, तो उसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाया.

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों का संबंध ऊना के एक गैंग से होने की बात सामने आई है. दोनों आरोपी पंजाब व अन्य जगहों पर हुई कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. दोनों आरोपी हत्या से लेकर नशे के मामलों में भी शामिल रहे हैं. मुख्य आरोपी पंजाब का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर के जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Kangra Crime News: टांडा में मिले हथियार और ड्रग्स से भरे बैग, जांच के लिए पुलिस की तीन टीमों का हुआ गठन

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में 6 सितंबर को टांडा अस्पताल के पास मिले हथियारों के मामले को लेकर एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि शाहपुर क्षेत्र के होटल में एक व्यक्ति के संदिग्ध रूप से रह रहा था. जब तब कांगड़ा पुलिस ने होटल में दबिश दी तो स्थानीय व्यक्ति के नाम से होटल में एंट्री के जरिए रह रहा व्यक्ति होटल से निकल चुका था. जिस पर सीसीटीवी की जांच की गई और बड़ोह से विनय भंडारी नाम के पंजाब निवासी को हिरासत में लिया गया है.

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी विनय भंडारी के पास से दो पिस्टल और दो जिंदा राउंड कारतूस मिले हैं. जो कि टांडा में मिले हथियारों से मैच कर रहे हैं. इसके अलावा कांगड़ा पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि जुलाई माह में जीरकपुर में मेट्रो मॉल के बाहर इन लोगों ने दो लोगों पर गोलीबारी की थी. उस हादसे में विनय के बाजू में भी चोट आई थी. जिसके बाद वो भाग कर पहले गढ़शंकर और फिर कांगड़ा आया था.

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि विनय से पूछताछ के बाद ज्वालामुखी के रोहित उर्फ छोटू को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है. एसपी ने बताया कि रोहित का ससुराल अमृतसर में है, जहां से वो नशे की खेप लाकर यहां बेचता है और खुद भी नशे का आदी है. रोहित के खिलाफ ऊना और कांगड़ा जिले के थानों में करीब 7 मामले दर्ज हैं.

वहीं, फिलहाल वो हत्या के एक मामले में सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आया था, लेकिन पैरोल खत्म होने पर वापस जेल नहीं लौटा. आरंभिक पूछताछ में पता चला है कि पंजाब के विनय भंडारी ने ही फिलहाल रोहित को नशीले पदार्थ और हथियार रखने को दिए थे. मगर कांगड़ा पुलिस की गश्त होने के कारण रोहित ने इन हथियारों को मंदिर के पास छिपा दिया. एसपी ने बताया कि जब ये हथियार और नशीली दवाइयां पुलिस के हत्थे चढ़ी, तो उसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाया.

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों का संबंध ऊना के एक गैंग से होने की बात सामने आई है. दोनों आरोपी पंजाब व अन्य जगहों पर हुई कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. दोनों आरोपी हत्या से लेकर नशे के मामलों में भी शामिल रहे हैं. मुख्य आरोपी पंजाब का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर के जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Kangra Crime News: टांडा में मिले हथियार और ड्रग्स से भरे बैग, जांच के लिए पुलिस की तीन टीमों का हुआ गठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.