ETV Bharat / state

Kangra Crime News: नशा कारोबारियों पर कांगड़ा पुलिस की कार्रवाई, निषेध ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद, मेडिकल शॉप ऑनर गिरफ्तार

कांगड़ा पुलिस लगातार नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. जिसके चलते आए दिन नशा कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. ताजा मामले में पुलिस ने गगल स्थित मेडिकल शॉप से प्रतिबंधित दवाइयों की बड़ी खेप बरामद की है. मेडिकल शॉप के मालिक को कांगड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (Kangra Crime News) (Kangra Police Action on Drug Dealer)

Kangra Crime News
गगल के मेडकल स्टोर से निषेध दवाई बरामद
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 2:22 PM IST

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में नशे के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कांगड़ा पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत पुलिस जिले के विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर व रेड डालकर नशे के कारोबारियों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में कांगड़ा पुलिस ने देर शाम गगल में एक मेडिकल स्टोर में रेड डालकर निषेध ड्रग्स को बरामद किया है. पुलिस ने मेडिकल शॉप के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल की जाएगी.

मेडकल स्टोर से निषेध दवाई बरामद: एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि गगल में प्राइवेट मेडीकल स्टोर से निषेध ड्रग्स पकड़े गए हैं. इसके साथ ही आरोपी का एक हॉल सेल स्टोर भी है, जिससे इन निषेध ड्रग्स की आगे सप्लाई की जा रही थी. एसपी ने बताया कि स्टोर में आठ घंटे तक पुलिस की ओर से छानबीन की गई. इस दौरान स्टोर से एतिजोलाम, ट्रामाडोल, साइकोजन सहित अन्य निषेध दवाओं को बेचा जा रहा था.

निषेध ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी: इन निषेध ड्रग्स में कांगड़ा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 925 टेबलेट और 10 इंजेक्शन सहित अवैध स्टॉक के तहत सीज किया गया है. इसके साथ ही ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत 1619 टेबलेट सीज की गई हैं. गगल पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मेडिकल स्टोर के ऑनर तरुण पठानिया को अरेस्ट किया गया है. एसपी कांगड़ा ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इस मेडिकल स्टोर में निषेध ड्रग्स बेचे जाते हैं.

Kangra Crime News
कांगड़ा से निषेध दवाइयों की बड़ी खेप बरामद

ड्रग्स का नहीं मिला कोई रिकॉर्ड: एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मेडिकल स्टोर में ड्रग्स का कोई रिकॉर्ड नहीं था. इसके अलावा कुछ निषेध ड्रग्स को मेडिकल स्टोर के मालिक द्वारा बेचा भी जा रहा था. एसपी कांगड़ा ने बताया कि ड्रग्स बेचने के मामले में दुकानदार को रजिस्टर मेंटेन करना होता है, जिसमें इस बात की जानकारी देनी होती है कितनी मात्रा में ड्रग्स दुकान में स्टोर की गई है. वहीं, अगर डॉक्टर द्वारा किसी ड्रग्स को लेने की बात अस्पताल के पर्ची में लिखी गई है तो किस व्यक्ति को ड्रग्स दी है वो जानकारी भी इसमें शामिल होती है.

ड्रग्स की जांच में जुटी पुलिस: एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस रेड के दौरान पुलिस को कोई भी रजिस्टर बरामद नहीं हुआ है. जिसमें ड्रग्स को स्टोर करने व बेचने की जानकारी दर्ज की गई हो. जबकि दुकानदार द्वारा स्टॉक में भी कोई एंट्री नहीं डाली गई थी. एसपी कांगड़ा ने बताया कि अब इसमें फैक्ट्री को लेकर जांच की जा रही है कि आखिर अवैध रूप से ड्रग्स कहां से पहुंच रही है. साथ ही अवैध ड्रग्स को जिला कांगड़ा में कहां-कहां सप्लाई किया जा रहा है, इसको लेकर भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Drug Smuggling From Pakistan: अमृतसर में ड्रोन के जरिए ड्रग्स तस्करी की कोशिश, 17 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन जब्त

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में नशे के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कांगड़ा पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत पुलिस जिले के विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर व रेड डालकर नशे के कारोबारियों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में कांगड़ा पुलिस ने देर शाम गगल में एक मेडिकल स्टोर में रेड डालकर निषेध ड्रग्स को बरामद किया है. पुलिस ने मेडिकल शॉप के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल की जाएगी.

मेडकल स्टोर से निषेध दवाई बरामद: एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि गगल में प्राइवेट मेडीकल स्टोर से निषेध ड्रग्स पकड़े गए हैं. इसके साथ ही आरोपी का एक हॉल सेल स्टोर भी है, जिससे इन निषेध ड्रग्स की आगे सप्लाई की जा रही थी. एसपी ने बताया कि स्टोर में आठ घंटे तक पुलिस की ओर से छानबीन की गई. इस दौरान स्टोर से एतिजोलाम, ट्रामाडोल, साइकोजन सहित अन्य निषेध दवाओं को बेचा जा रहा था.

निषेध ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी: इन निषेध ड्रग्स में कांगड़ा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 925 टेबलेट और 10 इंजेक्शन सहित अवैध स्टॉक के तहत सीज किया गया है. इसके साथ ही ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत 1619 टेबलेट सीज की गई हैं. गगल पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मेडिकल स्टोर के ऑनर तरुण पठानिया को अरेस्ट किया गया है. एसपी कांगड़ा ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इस मेडिकल स्टोर में निषेध ड्रग्स बेचे जाते हैं.

Kangra Crime News
कांगड़ा से निषेध दवाइयों की बड़ी खेप बरामद

ड्रग्स का नहीं मिला कोई रिकॉर्ड: एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मेडिकल स्टोर में ड्रग्स का कोई रिकॉर्ड नहीं था. इसके अलावा कुछ निषेध ड्रग्स को मेडिकल स्टोर के मालिक द्वारा बेचा भी जा रहा था. एसपी कांगड़ा ने बताया कि ड्रग्स बेचने के मामले में दुकानदार को रजिस्टर मेंटेन करना होता है, जिसमें इस बात की जानकारी देनी होती है कितनी मात्रा में ड्रग्स दुकान में स्टोर की गई है. वहीं, अगर डॉक्टर द्वारा किसी ड्रग्स को लेने की बात अस्पताल के पर्ची में लिखी गई है तो किस व्यक्ति को ड्रग्स दी है वो जानकारी भी इसमें शामिल होती है.

ड्रग्स की जांच में जुटी पुलिस: एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस रेड के दौरान पुलिस को कोई भी रजिस्टर बरामद नहीं हुआ है. जिसमें ड्रग्स को स्टोर करने व बेचने की जानकारी दर्ज की गई हो. जबकि दुकानदार द्वारा स्टॉक में भी कोई एंट्री नहीं डाली गई थी. एसपी कांगड़ा ने बताया कि अब इसमें फैक्ट्री को लेकर जांच की जा रही है कि आखिर अवैध रूप से ड्रग्स कहां से पहुंच रही है. साथ ही अवैध ड्रग्स को जिला कांगड़ा में कहां-कहां सप्लाई किया जा रहा है, इसको लेकर भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Drug Smuggling From Pakistan: अमृतसर में ड्रोन के जरिए ड्रग्स तस्करी की कोशिश, 17 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.