ETV Bharat / state

Dharamshal News: कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण, डगवार मिल्क प्लांट को 250 करोड़ मंजूर - sukhu government cabinet meeting

सोमवार को कैबिनेट बैठक में सुक्खू सरकार ने कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण और डगवार मिल्क प्लांट के लिए ₹250 करोड़ की मंजूरी दे दी है. जिसके लिए धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा ने सरकार का आभार जताया है.

Dharamshal News
कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 7:48 AM IST

धर्मशाला: कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने सरकार से एक और मेगा प्रोजेक्ट मंजूर करवा लिया है. हिमाचल सरकार की कैबिनेट मीटिंग में धर्मशाला के डगवार में स्थित मिल्क प्लांट को ढाई सौ करोड़ रुपए मंजूर हो गए. सुधीर शर्मा ने चुनावों के समय ऐलान किया था कि वह इस मिल्क प्लांट को हाईटेक बनाकर ग्रामीण इलाकों में रोजगार के द्वार खोलेंगे. कांग्रेस सरकार बनी तो सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का एक सरप्राइज विजिट डगवार मिल्क प्लांट में करवाया. उस समय सुधीर शर्मा ने फैक्ट एंड फिगर के जरिए धर्मशाला के ग्रामीण इलाकों का पक्ष सीएम के सामने रखा.

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के भूमि अधिग्रहण को मंजूरी: सुधीर शर्मा इसे पशुपालकों और किसानों के लिए समय की जरूरत बताया. यही कारण है कि हिमाचल सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. सरकार की ओर से कहा गया है कि मिल्क प्लांट को एनडीडीबी के सहयोग से बनाया जाएगा. दूसरी ओर कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी आगे बढ़ी है, कैबिनेट में इसे भी मंजूरी मिली है.

सीएम ने डाली फेसबुक पोस्ट: डगवार मिल्क प्लांट की अहमियत इतनी है कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपनी फेसबुक वॉल पर इसकी सूचना पोस्ट की है. इस पोस्ट पर पूरे हिमाचल से लोग कमेंट कर रहे हैं.

  • सरकार ने दुग्ध क्रांति के क्षेत्र में एक अहम क़दम लिया है जिससे धर्मशाला व आस पास के क्षेत्रों की आर्थिकी में सुधार होगा। हाल ही में धर्मशाला दौरे के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने डगवार स्थित दुग्ध संयंत्र केंद्र का दौरा किया था और आज की इस घोषणा से लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई… pic.twitter.com/4mevwqj8mJ

    — sudhir sharma (@sudhirhp) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुधीर शर्मा ने क्या कहा: धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने कहा इस दुग्ध संयंत्र के बनते ही सरकार ग्रामीण इलाकों से गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर और भैस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर खरीदेगी. बाद में डगवार स्थित केंद्र में अलग-अलग प्रोडक्ट बनाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजा जाएगा. दुग्ध क्रांति के क्षेत्र में प्रदेश में अब तक का लिया गया ये सबसे महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली आएगी.

ये भी पढ़ें: Kangra News: डगवार में स्थापित होने वाले मिल्क प्लांट में एक से तीन लाख लीटर दूध होगा प्रोसेस्ड, मिल्क प्रोडक्ट भी होंगे तैयार

धर्मशाला: कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने सरकार से एक और मेगा प्रोजेक्ट मंजूर करवा लिया है. हिमाचल सरकार की कैबिनेट मीटिंग में धर्मशाला के डगवार में स्थित मिल्क प्लांट को ढाई सौ करोड़ रुपए मंजूर हो गए. सुधीर शर्मा ने चुनावों के समय ऐलान किया था कि वह इस मिल्क प्लांट को हाईटेक बनाकर ग्रामीण इलाकों में रोजगार के द्वार खोलेंगे. कांग्रेस सरकार बनी तो सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का एक सरप्राइज विजिट डगवार मिल्क प्लांट में करवाया. उस समय सुधीर शर्मा ने फैक्ट एंड फिगर के जरिए धर्मशाला के ग्रामीण इलाकों का पक्ष सीएम के सामने रखा.

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के भूमि अधिग्रहण को मंजूरी: सुधीर शर्मा इसे पशुपालकों और किसानों के लिए समय की जरूरत बताया. यही कारण है कि हिमाचल सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. सरकार की ओर से कहा गया है कि मिल्क प्लांट को एनडीडीबी के सहयोग से बनाया जाएगा. दूसरी ओर कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी आगे बढ़ी है, कैबिनेट में इसे भी मंजूरी मिली है.

सीएम ने डाली फेसबुक पोस्ट: डगवार मिल्क प्लांट की अहमियत इतनी है कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपनी फेसबुक वॉल पर इसकी सूचना पोस्ट की है. इस पोस्ट पर पूरे हिमाचल से लोग कमेंट कर रहे हैं.

  • सरकार ने दुग्ध क्रांति के क्षेत्र में एक अहम क़दम लिया है जिससे धर्मशाला व आस पास के क्षेत्रों की आर्थिकी में सुधार होगा। हाल ही में धर्मशाला दौरे के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने डगवार स्थित दुग्ध संयंत्र केंद्र का दौरा किया था और आज की इस घोषणा से लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई… pic.twitter.com/4mevwqj8mJ

    — sudhir sharma (@sudhirhp) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुधीर शर्मा ने क्या कहा: धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने कहा इस दुग्ध संयंत्र के बनते ही सरकार ग्रामीण इलाकों से गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर और भैस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर खरीदेगी. बाद में डगवार स्थित केंद्र में अलग-अलग प्रोडक्ट बनाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजा जाएगा. दुग्ध क्रांति के क्षेत्र में प्रदेश में अब तक का लिया गया ये सबसे महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली आएगी.

ये भी पढ़ें: Kangra News: डगवार में स्थापित होने वाले मिल्क प्लांट में एक से तीन लाख लीटर दूध होगा प्रोसेस्ड, मिल्क प्रोडक्ट भी होंगे तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.