धर्मशाला: एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. बता दे कि बरसात के मौसम में लोगों की मुसीबतें बढ़ जाती है. वहीं, कांगड़ा के बड़ा भंगाल, जो जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र है. पिछले दिनों वहां दो व्यक्ति (एक महिला और एक पुरुष) घायल हो गए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से उन्हें रेस्क्यू करने का अभियान चलाया गया.
खराब मौसम की वजह से दो बार उन्हें रेस्क्यू करने का प्रयास सफल नहीं हो पाया और तीसरी बार उन्हें रेस्कयू करके टांडा अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि तीन दिन पहले बड़ा भंगाल में पंचायत का काम चलने की खबर आई थी, जिसमें एक महिला को चोट लगने और एक पुरुष के ऊपर बोल्डर घिर गया था, जिस वजह से वो गम्भीर रूप से घायल हो गए थे.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि पहली बार खराब के कारण उनको रेस्कयू करने का प्रयास असफल रहा था. इसके बाद दूसरा प्रयास गगल एयरपोर्ट से किया, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से सफल नहीं हो पाया था.
डीसी ने कहा कि इसके बाद चंबा से प्रयास किया गया और दोनों लोगों को सफलता पूर्वक रेस्कयू कर लिया गया था. उन्होंने कहा कि इसके बाद इन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. वहीं, उन्होंने कहा कि वायु सेना ने समय-समय पर जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद की है.