ETV Bharat / state

ज्वालामुखी पुलिस को मिली सफलता, चोरी के आरोप में उत्तर प्रदेश के 3 आरोपी गिरफ्तार

ज्वालामुखी पुलिस ने शहर में हुई चोरियों के आरोप में तीन प्रवासी युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी घर-घर जाकर सामान बेचने का काम करते हैं. आरोपियों की पहचान अली मोहम्मद, सुलेमान और जमील के रूप में हुई है. तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

Jwalamukhi police
चोरी के आरोप में ज्वालामुखी पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 11:48 PM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी पुलिस ने शहर में हुई चोरियों के आरोप में तीन प्रवासी युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी घर-घर जाकर सामान बेचने का काम करते हैं. आरोपियों की पहचान अली मोहम्मद, सुलेमान और जमील के रूप में हुई है. तीनो आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

मिली जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता ने थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया था. शिकायकर्ता विजेश कुमार ने पुलिस को बताया था कि उसका मोबाइल और लगभग 50 हजार रुपये की नकदी चोरी हुई हैं. इस पर शिकायतकर्ता ने सुलेमान और अली मोहम्मद पर शक जताया था.

वीडियो.

शिकायतकर्ता का आरोप था कि ये दोनों व्यक्ति कुछ समय से उसके घर के आसपास घूमते हुए दिखाई देते थे. शक के आधार पर पुलिस टीम ने इन्हें पकड़ने को लेकर सर्च अभियान शुरू कर दिया था. गुरुवार रात पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

डीएसपी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. तिलक राज ने बताया कि अली से 2 मोबाइल फोन और 8 हजार रुपये की नकदी जब्त की गई है. बता दें कि अली मोहम्मद बीते 10 वर्षों से जबकि दूसरा आरोपी सुलेमान बीते 2 वर्षों से ज्वालामुखी में रह रहा है. इसके अलावा तीसरा आरोपी बीते 7 वर्ष से तलवाड़ा में रह रहा है.

ये भी पढे़ं: अद्भुत हिमाचल: यहां अश्लील गालियां देकर भगाई जाती है बुरी शक्तियां!

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी पुलिस ने शहर में हुई चोरियों के आरोप में तीन प्रवासी युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी घर-घर जाकर सामान बेचने का काम करते हैं. आरोपियों की पहचान अली मोहम्मद, सुलेमान और जमील के रूप में हुई है. तीनो आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

मिली जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता ने थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया था. शिकायकर्ता विजेश कुमार ने पुलिस को बताया था कि उसका मोबाइल और लगभग 50 हजार रुपये की नकदी चोरी हुई हैं. इस पर शिकायतकर्ता ने सुलेमान और अली मोहम्मद पर शक जताया था.

वीडियो.

शिकायतकर्ता का आरोप था कि ये दोनों व्यक्ति कुछ समय से उसके घर के आसपास घूमते हुए दिखाई देते थे. शक के आधार पर पुलिस टीम ने इन्हें पकड़ने को लेकर सर्च अभियान शुरू कर दिया था. गुरुवार रात पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

डीएसपी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. तिलक राज ने बताया कि अली से 2 मोबाइल फोन और 8 हजार रुपये की नकदी जब्त की गई है. बता दें कि अली मोहम्मद बीते 10 वर्षों से जबकि दूसरा आरोपी सुलेमान बीते 2 वर्षों से ज्वालामुखी में रह रहा है. इसके अलावा तीसरा आरोपी बीते 7 वर्ष से तलवाड़ा में रह रहा है.

ये भी पढे़ं: अद्भुत हिमाचल: यहां अश्लील गालियां देकर भगाई जाती है बुरी शक्तियां!

Intro:ज्वालामुखी पुलिस ने शहर में हुई चोरियों के आरोप में 3 धरे, आरोपी फेरी का करते हैं काम

3 मोबाइल समेत पुलिस ने 15 हज़ार रुपय की राशि 2 आरोपियों से की जब्त
पकड़े गए तीनों आरोपियों की उम्र 20 से 22 वर्ष, पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल और 8 हज़ार रुपय की नकदी बरामद की
सारे आरोपी गाँव अलीगंज तहसील व ज़िला एटा उतर प्रदेश से रखते हैं सबन्धBody:
ज्वालामुखी, 31 जनवरी (नितेश): ज्वालामुखी पुलिस ने शहर में हुई चोरियों के आरोप में तीन प्रवासी युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपी घर घर जाकर सामान बेचने का काम करते हैं और ये मूलतः गाँव अलीगंज तहसील व ज़िला एटा उतर प्रदेश से सबन्ध रखते हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों की उम्र 20 से 22 वर्ष है और इनकी पहचान अली मोहम्मद, सुलेमान ओर जमील के रूप में हुई है। डी एस पी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवायी शुरू कर दी है, साथ ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। शांडिल ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा चोरी के मामले की थाने में आई शिकायत के बाद उनकी पुलिस टीम ने चोरों को पकड़ने का एक सर्च अभियान छेड़ रखा था, जिसके चलते आरोपियों की धरपक्कड़ शुरू की गई और देर रात पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तिलक राज ने बताया कि तीनों आरोपियो में से एक जिसका नाम अली मोहम्मद है उसके पास से पुलिस ने 2 मोबाइल फोन और 8 हज़ार रुपय की नकदी जब्त की है, जबकि अन्य आरोपियों से भी पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले को पुलिस द्वारा सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने विजेश कुमार पुत्र बंशी लाल जोकि राजस्थान का रहने वाला है उसकी शिकायत आने के बाद ये कार्रवायी अमल में लाई है। इस सबन्ध में शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उसका मोबाइल ओर लगभग 50 हजार रुपए की नकदी चोरी हुए हैं। इस पर पुलिस को शिकायतकर्ता ने पहले ही सुलेमान ओर अली मोहम्मद नामक व्यक्तियों पर शक जताया था। शिकायतकर्ता का आरोप था कि ये दोनों व्यक्ति कुछ समय से उसके घर के आसपास घूमते हुए दिखाई दिए थे। शिकायतकर्ता की शिकायत आने के बाद व उसके द्वारा दोनों व्यक्तियों पर जाहिर किए गए शक के चलते पुलिस की एक टीम ने इन्हें पकड़ने को लेकर सर्च अभियान छेड़ रखा था। सूत्रों के अनुसार तीन में से दो आरोपी पुलिस को बोहन चौक के पास आपस मे कोई प्रोग्राम बनाते हुए दिखे थे, जिस पर पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ने को लेकर जाल बिछा दिया था और बीती रात पुलिस के हाथ सफलता लगी ओर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को शक है कि शहर में ओर जगह हुई चोरियों में कहीं इनका हाथ हो सकता है, ऐसे में पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में ओर भी गिरफ्तारियां अभी हो सकती है, जिसे लेकर पुलिस इन दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। बहरहाल पुलिस की मामले को लेकर छानबीन जारी है। थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल यशपाल मामले की जांच कर रहे हैं।


एक 10 तो दूसरा 2 साल से रह रहा ज्वालामुखी में
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी अली मोहम्मद बीते 10 वर्षों से जबकि दूसरा आरोपी सुलेमान बीते 2 वर्षों से ज्वालामुखी में रह रहा है। इसके अलावा तीसरा आरोपी बीते 6 या 7 वर्ष से तलवाड़ा में रह रहा है व काफी समय से ज्वालामुखी में बहु आता जाता रहता है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ करने के बाद एक अन्य आरोपी सुलेमान से भी पुलिस ने 1 मोबाइल फोन और 7 हज़ार रुपय की राशि बरामद की है। जबकि अन्य चोरी हुए सामान को लेकर भी पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है।

एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर हो गया था रफ्फूचक्कर, कर्मियों का खूब बहा पसीना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा बीते रोज गिरफ्तार किए गए 2 आरोपियों में से एक आरोपी पुलिस थाने में मौजूद कर्मियों को चकमा देकर रफ्फूचक्कर हो गया था, जिसकी धरपक्कड़ पुलिस ने देर रात ही शुरू कर दी थी। इसके तहत देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक पुलिस उक्त आरोपी की धरपक्कड़ को लेकर जहां शहर के चप्पे चप्पे में नजर बनाए हुए थी, वहीं कुछेक पुलिस के कर्मी हर एक वाहन की भी तलाशी ले रहे थे। सूत्रों के अनुसार मामला पुलिस के लिए कहीं गले की फ़ांस न बन जाए ऐसे में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में कोई कसर नही छोड़ रही थी, वहीं पुलिस की गिरफ्त से भागे गए आरोपी की खबर एकाएक शहर में आग की तरह फैली ओर हर व्यक्ति की जुबान में इसकी काफी चर्चा हो रही थी। हालांकि मामले में नया मोड़ तब आया जब शुक्रवार सुबह पुलिस थाने से भागे हुए आरोपी को गंजु द बाग नामक स्थान पर कुछ लोगों ने धर दबोचा व इसके बाद आरोपी की धरपक्कड़ की सूचना मिलते ही पुलिस ने चैन की सांस ली और उसे थाने लेकर पहुँची। हालांकि पुलिस थाने से आरोपी का इस तरह से फरार होना ये विषय लोगों के बीच हरैनी भरा व चर्चा से भरपूर रहा।
फ़ोटो कैप्शन
1. ज्वालामुखी : चोरी के आरोप में ज्वालामुखी पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी। नितेशConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.