ज्वालामुखी: ज्वालाजी पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काटकर लगभग साढ़े 7 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है. पुलिस ने चालान न भुगतने पर आधे से ज्यादा चालान कोर्ट में भी पेश किए. बता दें कि पुलिस द्वारा किए गए चालानों का ये आंकड़ा अगस्त महीने का है.
इसी कड़ी में शुक्रवार को भी पुलिस ने जगह- जगह नाके लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे. डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज के नेतृत्व में पुलिस ने ये विशेष अभियान छेड़ा है. डीएसपी तिलक राज ने बताया कि ज्वालाजी पुलिस अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी. उन्होंने कहा कि रोजाना शहर में कुछ लोग दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट और ट्रिपलिंग कर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में नया कानून लागू होने के बाद अब लोगों को कई गुना चालान भरना पड़ेगा.
डीएसपी ने कहा कि नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने की शिकायतें भी पुलिस को मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते हुए नाबालिग के पकड़े जाने पर वाहन मालिक को कानून के मुताबिक इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी.
डीएसपी तिलक राज ने कहा कि आजकल बाहरी राज्यों से श्रद्धालु मां ज्वालाजी के दर्शन के लिए आ रहे हैं. इस बीच कुछ वाहन चालक अपनी गाड़ियों को सड़क किनारे और नो पार्किंग में पार्क कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर भी शिकंजा कस रही है.
डीएसपी ने कहा कि अगस्त महीने में कुल मिलाकर 2 हजार 705 चालान हुए हैं. इसमें ज्वालाजी थाने की ओर से 2 हजार 79 चालान काट कर 6 लाख 5 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. इसके अलावा थाना खुंडिया के तहत 269 चालान काटकर 5470 रुपए और थाना रक्कड़ के तहत 360 चालान काटकर 10 हजार 150 रुपए का जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ें: नवरात्रों से पहले खुली ज्वालाजी में प्रशासन की पोल! मंदिर परिसर के आसपास फैली गंदगी