ETV Bharat / state

नूरपुर और इन्दौरा की सीमा पर हाई अलर्ट, पंजाब पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त पेट्रोलिंग - धार और डमटाल के जंगलों

पंजाब राज्य के साथ लगती नूरपुर और इन्दौरा की सीमा पर नूरपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. धार और डमटाल के जंगलों में भी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

नूरपुर और इन्दौरा की सीमा पर हाई अलर्ट
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 5:54 PM IST

कांगड़ा: जिला में पंजाब राज्य के साथ लगती नूरपुर और इन्दौरा की सीमा पर नूरपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पठानकोट में हाई अलर्ट जारी होने के बाद नूरपुर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग पर है और इलाके में हर जगह पैनी नजर बनाए हुए है. जहां संदेह की कोई गुंजाइश है, वहां पंजाब पुलिस के साथ प्रदेश पुलिस कई बार संयुक्त पेट्रोलिंग कर चुकी है.

नूरपुर पुलिस ने पंजाब के साथ लगते धार और डमटाल के जंगलों में भी सर्च ऑपरेशन किया. पुलिस ने स्टोन क्रशरों और झुग्गी क्षेत्रों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया. कई शहरों के साथ पठानकोट भी आतंकवादी हमलों के निशाने पर है.

वीडियो

डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने कहा कि नूरपुर पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है. रात को जगह-जगह पेट्रोलिंग को भी बढ़ाया गया है, जिससे किसी भी तरह की घुसपैठ की कोई गुंजाइश ना रहे.

कांगड़ा: जिला में पंजाब राज्य के साथ लगती नूरपुर और इन्दौरा की सीमा पर नूरपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पठानकोट में हाई अलर्ट जारी होने के बाद नूरपुर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग पर है और इलाके में हर जगह पैनी नजर बनाए हुए है. जहां संदेह की कोई गुंजाइश है, वहां पंजाब पुलिस के साथ प्रदेश पुलिस कई बार संयुक्त पेट्रोलिंग कर चुकी है.

नूरपुर पुलिस ने पंजाब के साथ लगते धार और डमटाल के जंगलों में भी सर्च ऑपरेशन किया. पुलिस ने स्टोन क्रशरों और झुग्गी क्षेत्रों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया. कई शहरों के साथ पठानकोट भी आतंकवादी हमलों के निशाने पर है.

वीडियो

डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने कहा कि नूरपुर पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है. रात को जगह-जगह पेट्रोलिंग को भी बढ़ाया गया है, जिससे किसी भी तरह की घुसपैठ की कोई गुंजाइश ना रहे.

Intro:Body:hp_nurpur_01_nurpur police on petroling in state border area_ script_10011
पठानकोट में हाई अलर्ट के बाद प्रदेश की पंजाब के साथ लगती नूरपुर और इन्दोरा की सीमा पर नूरपुर पुलिस भी अलर्ट पर है|इसे लेकर लगातार नूरपुर पुलिस पेट्रोलिंग पर है और हर उस जगह पर कड़ी नजर रखे हुए है जहाँ संदेह की कोई गुंजाइश है|कई बार पंजाब पुलिस के साथ भी प्रदेश पुलिस संयुक्त पेट्रोलिंग कर चुकी है|नूरपुर पुलिस ने पंजाब के साथ लगते धार और डमटाल के जंगलों में सर्च ओपरेशन किया वहीँ उन्होंने स्टोन क्रशरों,झुग्गी क्षेत्रों में भी सर्च अभियान किया|गौरतलब है कि कई शहरों के साथ पठानकोट भी आतंकवादी हमलों के निशाने पर है और और प्रदेश का नूरपुर-इन्दोरा क्षेत्र पंजाब के साथ सटा होने के कारण प्रदेश पुलिस भी चौकस है|डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा की माने तो नूरपुर पुलिस ने सीमावर्ती में अपनी मुस्तैदी बड़ा दी|रात को जगह जगह पेट्रोलिंग को भी बढाया गया है ताकि किसी भी तरह की चूक की कोई गुंजाइश ना रहे|
बाईट_साहिल अरोड़ा,डीएसपी,नूरपुर
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.