कांगड़ा: जिला कांगड़ा में ज्वाली विधायक अर्जुन ठाकुर ने आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी करडियाल का औचक निरीक्षण किया. विधायक ने डिस्पेंसरी में चल रहे निर्माण कार्य में कई अनियमितताएं पाई. अनियमितताएं सामने आने पर अर्जुन ठाकुर ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
इस दौरान विधायक अर्जुन ठाकुर ने आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के लिए लगाई जाने वाली टाइल्स में भी खामी पाई. उन्होंने कहा कि टाइल की जांच करवाई जाएगी. साथ ही विभाग को सरकारी सीमेंट खराब होने पर जांच करने के आदेश दे दिए हैं.
ज्वाली विधायक ने कहा कि निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के खिलाफ संज्ञान लेने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह जनता के पैसों की बर्बादी सहन नहीं की जाएगी. साथ ही भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बता दें कि ज्वाली के करडियाल में निर्माणाधीन आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में सरकारी सीमेंट पत्थर में तब्दील हो गया है. मामले को लेकर एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं.