ETV Bharat / state

ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता, कोरोना नियमों के साथ करवाए जा रहे दर्शन - Darshan started in Himachal temples

पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं का विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी के दर्शनों के लिए पहुंचना शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हुआ और श्रद्धालुओं ने माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. हालांकि मंदिर न्यास ज्वालामुखी द्वारा कोविड-19 महामारी के तमाम नियमों की पालना की जा रही है और श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही मंदिर भेजा जा रहा है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 3:00 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों पर आज लगभग 70 दिनों के बाद मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ माता जी के दर्शनों के लिए मंदिर खुल गए. पिछले कई दिनों से मंदिर बंद होने के कारण इन धार्मिक स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ था लेकिन गुरुवार को फिर से यह धार्मिक स्थल ऊंचे जयकारों से गुलजार हो गए.

ज्वालामुखी मंदिर में आवाजाही शुरू

पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालुओं का विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी के दर्शनों के लिए पहुंचना शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हुआ और श्रद्धालुओं ने माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. हालांकि मंदिर न्यास ज्वालामुखी द्वारा कोविड-19 महामारी के तमाम नियमों की पालना की जा रही है और श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही मंदिर भेजा जा रहा है.

कोरोना नियमों का रखा जा रहा ख्याल

मंदिर में सिंगल लाइन लगाकर ही श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा रहे हैं. मंदिर मार्ग की दुकानें भी खुलने लगी हैं. काफी समय से दुकानें बंद होने की वजह से दुकानदारों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा था. मंदिर अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के तहत श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन करवाए जा रहे हैं. कोई भी बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएगा.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: Doctor's Day Special: पोशाक की गरिमा को चार चांद लगा रहे हिमाचल के डॉक्टर्स, देश भर में बनाई पहचान

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों पर आज लगभग 70 दिनों के बाद मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ माता जी के दर्शनों के लिए मंदिर खुल गए. पिछले कई दिनों से मंदिर बंद होने के कारण इन धार्मिक स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ था लेकिन गुरुवार को फिर से यह धार्मिक स्थल ऊंचे जयकारों से गुलजार हो गए.

ज्वालामुखी मंदिर में आवाजाही शुरू

पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालुओं का विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी के दर्शनों के लिए पहुंचना शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हुआ और श्रद्धालुओं ने माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. हालांकि मंदिर न्यास ज्वालामुखी द्वारा कोविड-19 महामारी के तमाम नियमों की पालना की जा रही है और श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर ही मंदिर भेजा जा रहा है.

कोरोना नियमों का रखा जा रहा ख्याल

मंदिर में सिंगल लाइन लगाकर ही श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा रहे हैं. मंदिर मार्ग की दुकानें भी खुलने लगी हैं. काफी समय से दुकानें बंद होने की वजह से दुकानदारों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा था. मंदिर अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के तहत श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन करवाए जा रहे हैं. कोई भी बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएगा.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: Doctor's Day Special: पोशाक की गरिमा को चार चांद लगा रहे हिमाचल के डॉक्टर्स, देश भर में बनाई पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.