धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इस मर्तबा पहली बार HPCA को वर्ल्ड कप के पांच मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला था. वहीं, इस वन डे वर्ल्ड कप के मैचों से ठीक पहले एचपीसीए के अधिकारी धर्मशाला स्थित खनियारा में इंद्रु नाग भगवान के दर पहुंचे और इन मैचों के दौरान मौसम साफ बना रहे इसको लेकर भी अधिकारियों द्वारा मन्नत मांगी गई. वहीं, इन पांचों मैचों के इंद्रु नाग भगवान ने अपनी कृपा बनाई रखी और पांचों मैचों के दौरान मौसम साफ बना रहा.
बता दें कि 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड टीम के मध्य वन डे वर्ल्ड कप का मैच खेला गया था. इस दौरान घनी धुंध ने स्टेडियम को कुछ देर के लिए अपनी आगोश में लिया लिया था और बेड लाइट होने के चलते कुछ समय के लिए खेल को भी रोका गया था, लेकिन जल्द ही धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम से हट गई और मैच को दोबारा शुरू किया गया. इसके इलावा चारों मैचों के दौरान धर्मशाला में मौसम साफ बना रहा.
इन पांचों मैचों के सफल आयोजन को लेकर दोपहर बाद एचपीसीए के अधिकारी भगवान इंद्रु नाग के मंदिर में पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद भगवान इंद्रु नाग का धन्यवाद भी किया. इसी के साथ एचपीसीए के अधिकारियों ने भगवान इंद्रु नाग से मन्नत भी मांगी की भविष्य में अगर किसी क्रिकेट मैच की मेजबानी करने का मौका एचपीसीए को मिलता है तो भगवान इंद्रु नाग इसी प्रकार अपनी दया दृष्टि बनाए रखें.
ये भी पढ़ें- भगवान इंद्रु नाग मंदिर में HPCA से लेकर प्रशासन तक की अटूट आस्था, चमत्कार जानकर हो जाएंगे हैरान!