धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड खराब होने से अब यहां पर भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेला जाएगा. अब भारत-ऑस्ट्रेलिया का यह मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने खुद यह फैसला लिया है. ऐसे में जिले के पर्यटन जगत से जुड़े लोगों में मायूसी छा गई है. यहां पर मैच होने के कारण होटलों की एडवांस बुकिंग 90 प्रतिशत तक पहुंच गई थी.
बता दें कि मैक्लोडगंज की अधिकांश अर्थव्यवस्था पर्यटन कारोबार पर ही निर्भर है. ऐसे में अब धर्मशाला स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच न होने से यहां कि आर्थिकी पर भी प्रभाव पड़ेगा. मैच इंदौर स्थानांतरित होने से क्रिकेट प्रेमियों में भी निराशा का माहौल है. मैच होने से धर्मशाला व आसपास के कारोबारियों को इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद थी. सबसे ज्यादा नुकसान धर्मशाला शहर का हुआ है. होटलों में 90 फीसदी एडवांस बुकिंग इस मैच के लिए हो चुकी थी, जो कि बुकिंग अब कैंसिल हो गई है
पर्यटन सीजन से पहले घोर निराशा- धर्मशाला में भारत-आस्टे्रलिया के बीच मैच पहली से पांच मार्च तक होना था. यह समय समर सीजन की शुरूआत माना जाता है. ऐसे में शुरूआती दौर में ही कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है. मैच होने से लाखों का कारोबार होना था और हिमाचल की ब्रांडिंग में भी इजाफा होना था. होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी बांबा कहते हैं कि पहले ही यह इंडस्ट्री नुकसान में चल रही थी. मैच से उम्मीदें थीं, लेकिन वो भी अधूरी रह गई. सरकार को इस दिशा में बड़ा कदम उठाना चाहिए.
नुकसान की भरपाई करना मुश्किल- स्मार्ट सिटी होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के महासचिव संंजीव गांधी ने कहा कि पहले ही न्यू ईयर और क्रिसमस धीमे रहे हैं. अब मैच भी नहीं हो रहा और बुकिंंग भी हाथ से छिटक गई है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला से लेकर चामुंडा तक के होटलों में काफी जोर से बुकिंग हो रही थी. रेनोवेशन पर खर्च किया जा रहा था. मैच शिफ्ट होने से सब बर्बाद हो गया है.
धर्मशाला में बरसात का मौसम लंबा चला- एचपीसीए के निदेशक एवं कार्यकारिणी सदस्य संजय शर्मा ने कहा कि जून महीने में एचपीसीए की ओर से ग्राउंड को नए सिरे से बनाने का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन धर्मशाला में बरसात का मौसम लंबा होने के चलते यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि जिसके चलते मैदान पर पूरी तरह से घास नहीं उग पाई. अब बीसीसीआई की ओर से धर्मशाला में भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट मैच को इंदौर स्थानांतरित किया गया है.
पर्यटन को पंख लगने की थी उम्मीद- धर्मशाला के होटल व्यवसाई विजेंद्र करण ने कहा कि धर्मशाला से अंतरराष्ट्रीय मैच छीन जाने से पर्यटन व्यवसायियों को निराशा हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी उम्मीदें थी. उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होने जा रहा था. जिससे कि पर्यटन सीजन शुरू होने से पूर्व ही अच्छे पर्यटन की उम्मीदें जगी थी. विजेंद्र करण ने कहा कि लंबे समय से होटलों की ऑक्यूपेंसी अच्छी नहीं चल रही थी, लेकिन मैच से उम्मीद थी कि इस ऑक्यूपेंसी में बढ़ोतरी होगी और पर्यटक धर्मशाला का रुख करेंगे.
मैच स्थानांतरित होना निराशाजनक- टैक्सी व्यवसाय से जुड़े चालकों आशीष एवं नरेश का कहना है कि धर्मशाला से टेस्ट मैच का स्थानांतरित होना उनके लिए निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद एक बार फिर से अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी थी, लेकिन मैच स्थानांतरित होने से उनके व्यवसाय को धक्का लगा है. उन्होंने कहा कि एक तो पहले से ही ऑफ सीजन होने की वजह से काम कम है और अब मैच छिन जाने से उन्हें और अधिक नुकसान झेलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि जो उनका पिछला समय खराब गया है, वह इस मैच की वजह से अच्छा कारोबार कर पाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें: Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, भर्ती प्रक्रिया में हुआ ये बदलाव