धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला भारत और साउथ अफ्रीका टी-20 मैच की मेजबानी को तैयार है. शाम सात बजे दोनों टीमें टी-20 मैच को लेकर आमने-सामने होंगी. एक तरफ भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के कंधों पर है. वहीं, नए कप्तान क्विंटन डी कॉक के साथ उतर रही साउथ अफ्रीका की टीम युवाओं से भरी पड़ी है.
बता दें कि दो साल बाद धर्मशाला स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है. स्थानीय लोगों के साथ साथ बाहरी राज्यों से लोगों में मैच को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है.
मैच को लेकर दर्शक दूर-दूर से धर्मशाला पहुंचे गए हैं, लेकिन मौसम विभाग की तरफ से हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है. बारिश होने के कारण मैच में खलल पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: धर्मशाला में टी-20 मैच को लेकर लोगों में भारी उत्साह
मैच के चलते दर्शकों व खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए 900 के लगभग पुलिस जवान शहर व स्टेडियम में तैनात किए गए हैं. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. कड़ी सुरक्षा जांच के बीच दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश दिया जा रहा है.