धर्मशाला: हिमाचल में हर साल हजारों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवां रहे हैं. वहीं, पूरे देशभर में सड़क दुर्घटनाओं या अन्य दुर्घटना में हर साल लगभग डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है.
डीआईजी नॉर्थ जोन संतोष पटियाल ने कहा कि डेढ़ लाख युवाओं को हर साल खोना देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे क्षेत्रों को आईडेंटीफाई करेगी जहां दुर्घटनाएं अधिक होती हैं. उन स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जा सकती है.
वहीं, डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि वर्ष 2018 में पूरे नॉर्थ जोन में कम दुर्घटनाएं हुई हैं, लेकिन 2019 में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
ये भी पढे़ं: नाहन को मिली करोड़ों की सौगात, विधानसभा अध्यक्ष ने किए कई शिलान्यास व उद्घाटन