कांगड़ा: ज्वालामुखी में इंस्टिच्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर कौशल विकास निगम के निदेशक मुनीश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने छात्रों को अपने जीवन में कामयाब होने के लिए प्रेरित किया.
मुनीश शर्मा ने कहा कि वे वर्ष 2006 से ही शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उन्होंने युवा पीढ़ी को पढ़ लिख कर अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए. इसमें पहाड़ी नाटी मुख्य आकषर्ण का केंद्र रही.
बेटियों को लेकर छात्रों ने एक लघु नाटिका का मंचन भी किया. नाटक की प्रस्तुति से छात्रों ने ये संदेश दिया कि आज बेटियां हर क्षेत्र में ऊंचे मुकाम हासिल कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर रही हैं.
कार्यक्रम के अंत मे मुनीश शर्मा ने बच्चों को निशुल्क बैग भी वितरित किए. वहीं, स्किल डेवलपमेंट सेंटर के एमडी नवरत्न गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतगर्त शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्य किए जा रहे हैं और बच्चों को विभिन्न प्रकार के कोर्स करवाए जा रहे हैं.