ETV Bharat / state

इस जेल में स्थापित होगी लाला लाजपत राय की प्रतिमा, अंग्रेजों ने 'आयरन मैन' को यहां बनाया था बंदी

जयपुर से मंगवाई स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की अर्ध-प्रतिमा को धर्मशाला की जेल में स्थापित किया जाएगा. प्रतिमा को स्थापित करने का मकसद कैदियों को भारतीय बंदियों के इतिहास के बारे में जानकारी हासिल करवाना व जेल से छूटने के बाद समाज हित में अपना योगदान देने का पाठ सिखाना है.

statue would be established in prison
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 1:58 PM IST

धर्मशाला: जिला एवं मुक्त कारागार धर्मशाला में जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की अर्ध-प्रतिमा स्थापित की जाएगी. बता दें कि आजादी की लड़ाई के दौरान ब्रिटिश हुकूमत में लाला लाजपत राय को अंग्रेजों ने धर्मशाला कारागार में बंदी बनाकर रखा था. लाला लाजपत राय 21 अप्रैल 1922 से 1 जनवरी 1923 जिला कारागार में रहे थे.

धर्मशाला की जेल में स्थापित किया जाएगा लाला लाजपत राय की अर्ध-प्रतिमा

जिला कारागार धर्मशाला के डिप्टी सुपरीटेंडेंट विनोद चंबियाल ने बताया कि ब्रिटिश हुकूमत काल के दौरान जेल के जिस सेल में लाला लाजपत राय रहे थे, उस सेल के बाहर उनकी अर्ध प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा जेल प्रशासन की ओर से इसका प्रपोजल बनाकर मुख्यालय को भेज दिया गया है और मुख्यालय द्वारा इसकी स्वीकृति भी दे दी गई है, जिसके बाद जेल प्रशासन ने अर्ध प्रतिमा का ऑर्डर भी दे दिया है. सवा दो फीट की फाइबर निर्मित यह अर्ध-प्रतिमा जयपुर से मंगवाई गई है, जिसे 10-15 दिनों के भीतर जेल परिसर में स्थापित कर दिया जाएगा

जेल प्रशासन का कहना है कि प्रतिमा को स्थापित करने का उद्देश्य कैदियों को यह जानकारी उपलब्ध करवाना है, कि किस तरह के लोग यहां रह चुके हैं और देश को आजादी दिलाने में उनका कितना योगदान रहा है. कैदी ऐसे लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर खुद का मूल्यांकन कर पाएंगे.

धर्मशाला: जिला एवं मुक्त कारागार धर्मशाला में जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की अर्ध-प्रतिमा स्थापित की जाएगी. बता दें कि आजादी की लड़ाई के दौरान ब्रिटिश हुकूमत में लाला लाजपत राय को अंग्रेजों ने धर्मशाला कारागार में बंदी बनाकर रखा था. लाला लाजपत राय 21 अप्रैल 1922 से 1 जनवरी 1923 जिला कारागार में रहे थे.

धर्मशाला की जेल में स्थापित किया जाएगा लाला लाजपत राय की अर्ध-प्रतिमा

जिला कारागार धर्मशाला के डिप्टी सुपरीटेंडेंट विनोद चंबियाल ने बताया कि ब्रिटिश हुकूमत काल के दौरान जेल के जिस सेल में लाला लाजपत राय रहे थे, उस सेल के बाहर उनकी अर्ध प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा जेल प्रशासन की ओर से इसका प्रपोजल बनाकर मुख्यालय को भेज दिया गया है और मुख्यालय द्वारा इसकी स्वीकृति भी दे दी गई है, जिसके बाद जेल प्रशासन ने अर्ध प्रतिमा का ऑर्डर भी दे दिया है. सवा दो फीट की फाइबर निर्मित यह अर्ध-प्रतिमा जयपुर से मंगवाई गई है, जिसे 10-15 दिनों के भीतर जेल परिसर में स्थापित कर दिया जाएगा

जेल प्रशासन का कहना है कि प्रतिमा को स्थापित करने का उद्देश्य कैदियों को यह जानकारी उपलब्ध करवाना है, कि किस तरह के लोग यहां रह चुके हैं और देश को आजादी दिलाने में उनका कितना योगदान रहा है. कैदी ऐसे लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर खुद का मूल्यांकन कर पाएंगे.

Intro:धर्मशाला- जिला एवं मुक्त कारागार धर्मशाला में शीघ्र ही स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की अर्ध-प्रतिमा स्थापित की जाएगी। सवा दो फीट की फाइबर निर्मित अर्ध-प्रतिमा जयपुर से मंगवाई गई है, जिसे इसी माह जेल परिसर में स्थापित किया जाएगा। जेल प्रशासन की ओर से इसकी प्रपोजल बनाकर मुख्यालय को भेजी गई थी, जिसे स्वीकृति मिल चुकी है, जिसके बाद जेल प्रशासन ने अर्ध प्रतिमा हेतू ऑर्डर दिया था। बता दे कि आजादी की लड़ाई के दौरान ब्रिटिश हुकूमत काल में लाला लाजपत राय को अंग्रेजों ने बंदी बनाकर धर्मशाला कारागार में रखा था। लाला लाजपत राय 21 अप्रैल 1922 से 1 जनवरी 1923 जिला कारागार में रहे थे। 





Body:जेल परिसर में जहां लाला लाजपत राय का सेल था, उसके बाहर ही जेल प्रशासन द्वारा उनकी अर्ध प्रतिमा स्थापित की जा रही है। जेल प्रशासन की मानें तो स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की अर्ध प्रतिमा जेल परिसर में स्थापित करने के पीछे कैदियों को यह जानकारी उपलब्ध करवाना है कि किस तरह के लोग यहां रह चुके हैं। देश को आजादी दिलाने में उनका किस तरह का योगदान रहा है। कैदियों को भारतीय बंदियों के इतिहास के बारे में जानने का मौका मिलेगा। कैदी ऐसे लोगों के बारे में जानकारी हासिल होने उपरांत आत्मनिरीक्षण कर पाएंगे और जेल से छूटने के बाद समाज हित में अपना योगदान दे पाएंगे।





Conclusion:जिला कारागार धर्मशाला के डिप्टी सुपरीटेंडेंट विनोद चंबियाल ने बताया कि जेल के जिस सेल में लाला लाजपत राय ब्रिटिश हुकूमत काल के दौरान रहे थे, उस सेल के बाहर उनकी अर्ध प्रतिमा स्थापित की जा रही है। जयपुर से मंगवाई गई सवा दो फीट की प्रतिमा फाइबर की होगी। जिसका ऑर्डर दे दिया गया है तथा आगामी 10-15 दिनों के भीतर प्रतिमा को जेल परिसर में स्थापित कर दिया जाएगा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.