धर्मशाला: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए धर्मशाला पहुंची इंडिया और न्यूजीलैंड का आज क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मैच होगा. वहीं, इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमों को धर्मशाला में खास मेन्यू परोसा जा रहा है. दोनों टीमों में कांगड़ा का खटटा मीट शुमार है. विराट कोहली को जहां पकौड़े और मसाला आमलेट भा रहा है. वहीं, कुलदीप यादव की पसंद साधा भोजन है. सूर्या कुमार यादव को पाया सूप बेहद पसंद आया है.
मेन्यू में मिलेटस के व्यंजन शामिल: इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को धर्मशाला के पास कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू में ठहराया गया है. जहां खिलाड़ियों के खाने में विभिन्न प्रकार के व्यंजन शामिल किए गए हैं. होटल में खिलाड़ियों के लिए मिलेटस के अलग-अलग व्यंजन भी परोसे जा रहे हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को विशेष तौर पर मिलेटस व्यंजन खिलाए जा रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी कुलदीप कुमार यादव के भोजन में बैंगन की सब्जी, भिंडी और दाल शामिल है.
पकवान में तेल का कम इस्तेमाल: खिलाड़ियों के पकवान तैयार करने में तेल कम इस्तेमाल किया जा रहा है. मक्खन और घी से व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं. खिलाड़ियों को सादा दही, पापड़, आचार, प्याज का रायता, पालक गोश्त, ग्रिल्ड चिकन, ब्रोकली, मटर पनीर, दाल तड़का, स्टीम्ड राइस, ब्राउन और रेड राइस भी खिलाड़ियों को काफी पसंद आ रहे हैं. इसके अलावा खिलाड़ियों को बेसन की रोटी, मक्की की रोटी, बाजरे की रोटी, चपाती भी परोसी जा रही है.
इंडियन टीम का मेन्यू: इंडियन टीम के मेन्यू में पाया सूप, मिलेटस की रोटी, अमरंथ, रागी, फॉक्सटेल मिलेट, जौ और बाजरे की रोटी, कच्चा नारियल, पकौड़े, खट्टा मीटर, मसाला आमलेट, बटर चिकन, बैंगन की सब्जी, भिंडी और दाल सहित अन्य व्यंजन शामिल हैं.
न्यूजीलैंड टीम का मेन्यू: न्यूजीलैंड के मेन्यू में खट्टा मीट, तिब्बतियन लक्शा सूप, चिकन टिक्का, पनीर के व्यंजन, मिलेटस, फ्रेश फ्रूट्स, फ्रेश जूस, ग्रीन करी विद जैस्मिन राइस सहित अन्य व्यंजन शामिल हैं.
खिलाड़ियों को पसंद आए मिलेटस व्यंजन: वहीं, होटल रेडिसन ब्लू के एग्जीक्यूटिव शेफ प्रदीप सेमवाल ने बताया कि होटल में खिलाड़ियों की पसंद के हिसाब से व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं. खट्टा मीट दोनों टीम के खिलाड़ियों को पसंद आ रहा है. मोटे अनाज से तैयार व्यंजनों को खिलाड़ी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Match Preview :अजेय टीमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला आज, जानें मौसम का मिजाज और पिच रिपोर्ट