धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच वन डे वर्ल्डकप का क्रिकेट मैच खेला जाना है. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम पहले ही धर्मशाला पहुंच चुकी है. बता दें कि 22 अक्टूबर के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को इंडिया से हार का भी सामना करना पड़ा था. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने 28 अक्टूबर को खेले जाने वाले वन डे मैच को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड के टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच कर वार्म अप किया.
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से की मुलाकात: बता दें कि सुबह करीब 8 बजे न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैक्लोडगंज ले जाया गया था, जहां पर न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात भी की, इसके बाद करीब 1:30 पर न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम लाया गया, जहां पर न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने वार्म अप किया.
फुटबॉल खेलते नजर आए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी वार्म अप के दौरान फुटबॉल खेलते हुए भी नजर आए. तकरीबन आधे घंटे तक न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में वार्म अप किया, उसके बाद धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के इनडोर स्टेडियम में चले गए. जहां पर जिम में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पसीना बहाते हुए भी नजर आए. बता दें कि अपने आगामी मैच को लेकर न्यूजीलैंड टीम ने अपना अभ्यास सत्र आज से ही शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से की मुलाकात, जीत के लिए लिया आशीर्वाद