धर्मशाला: इंटरनेशनल धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 22 अक्टूबर को इंडिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैच खेला जाना है. जिसे लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी शुक्रवार यानी आज स्पेशल विमान के जरिए 1:45 पर कांगड़ा में गगल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहीं, इंडियन टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कांगड़ा एयरपोर्ट के अंदर और बाहर दोनों ओर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है, ताकि खिलाड़ियों को आराम और सुरक्षित तरीके से कांगड़ा एयरपोर्ट से धर्मशाला पहुंचाया जा सके.
HPCA करेगा खिलाड़ियों का स्वागत: वहीं, कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर इंडियन टीम के खिलाड़ियों का एचपीसीए के अधिकारियों द्वारा हिमाचली संस्कृति से जोरदार स्वागत किया जाएगा. टीम इंडिया के कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आज अपने फैवरेट क्रिकेट स्टार की एक झलक पाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों के हजूम भी कांगड़ा एयरपोर्ट के आसपास लगने वाला है. ऐसे में एसपी कांगड़ा ने पहले ही अतिरिक्त पुलिस बल को कांगड़ा एयरपोर्ट में तैनात कर दिया है, ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके और खिलाड़ियों को सुरक्षित रूप से धर्मशाला पहुंचाया जा सके.
मैच से पहले बिकी सभी टिकटें: वहीं, टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए आज लोग सड़क के किनारे खड़े हुए भी नजर आ सकते हैं. इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच से पहले ही सभी टिकट भी बिक चुकी हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि मैच के दौरान धर्मशाला एक बार फिर से दर्शकों से खचाखच भरा होगा. वहीं, टीम इंडिया मैच से पहले धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वार्मअप के साथ नेट प्रैक्टिस भी करेगी.