धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की लाइफलाइन कही जाने वाली एचआरटीसी इस कोरोना काल में भी प्रदेश के लोगों को अपनी सेवाएं देने में लगी हुई है. प्रदेश के लोगों को कहीं आने-जाने में कोई परेशानी न हो इस बात को भी एचआरटीसी द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है.
कोरोना काल में भी जारी है एचआरटीसी की सेवाएं
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला कांगड़ा में 2 दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने के निर्देश जारी किए थे. इन 2 दिनों के दौरान भी एचआरटीसी बसों के पहिए नहीं थमे. बसें निरंतर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचा रही हैं. धर्मशाला के आर एम पंकज चड्ढा ने बताया कि 2 दिन के लॉकडाउन के दौरान शनिवार को लोकल और इंटर स्टेट के 25 रूटों पर बसें चलाई गई.
रविवार के दिन भी कुल 13 रूट जिनमें से सात इंटर स्टेट और 6 लोकल रूटों पर एचआरटीसी बसों की आवाजाही होती रही. पंकज चड्डा ने बताया कि सोमवार से 75 से 80 रूटों पर फिर से एचआरटीसी की बसें दौड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश जैसे उन्हें मिल रहे हैं, उसी के अनुसार वह रूटों को चला रहे हैं.
बसों को समय-समय पर किया जा रहा सेनिटाइज
चड्डा ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 के चलते जो प्रोटोकॉल बनाया है, उसी के तहत क्रू मेंबर को भी आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही अन्य अधिकारी भी इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि नियमों की पालना पूरी तरह की जा सके. उन्होंने बताया कि एचआरटीसी के कर्मचारियों को मास्क और सेनिटाइजर आदि समय-समय पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर कोई भी यात्री धर्मशाला या कांगड़ा बस स्टैंड पर आता है या बस में सफर करता है तो यात्री को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसी के साथ धर्मशाला और कांगड़ा बस अड्डे पर भी जो बसें लॉन्ग रूट से आती हैं, उस बस को सेनिटाइज भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मास्क नहीं पहनने वालों पर सोलन पुलिस सख्त, रोजाना किए जा रहे 25-30 चालान