ETV Bharat / state

HPCA ने इंद्रु नाग देवता से मांगी माफी, मैच में बारिश न होने का मिला आशीर्वाद - India South Africa ODI at Dharamshala

एचपीसीए पदाधिकारियों ने इंद्रूनाग देवता से माफी मांगी. इस पर देवता ने भी एचपीसीए को आशीर्वाद दिया कि इस बार मैच में बारिश बाधा नहीं बनेगी. एचपीसीए पदाधिकारी 12 मार्च को मौसम साफ रहने की कामना कर रहे थे.

HPCA apologizes to Indrunag
HPCA ने इंद्रूनाग से मांगी माफी
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 5:41 PM IST

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 12 मार्च को खेले जाने वाले भारत-साउथ अफ्रीका वनडे मैच से पहले शनिवार को एचपीसीए धर्मशाला के पीठासीन देवता इंद्रूनाग देवता के दरबार पहुंची. एचपीसीए पदाधिकारियों ने इंद्रूनाग देवता से माफी मांगी.

इस पर देवता ने भी एचपीसीए को आशीर्वाद दिया कि इस बार मैच में बारिश बाधा नहीं बनेगी. एचपीसीए पदाधिकारी 12 मार्च को मौसम साफ रहने की कामना कर रहे थे. साथ ही देवता ने आशीर्वाद दिया कि 12 के साथ 11 मार्च को भी बारिश बाधा नहीं डालेगी. एचपीसीए द्वारा किए गए अनुष्ठान के दौरान देवता के गुरों ने खेल पात्र डाला.

वीडियो

इस दौरान जब देवता भविष्यवाणी कर रहे थे, तो एचपीसीए पदाधिकारियों ने देवता से पिछली गलतियों की माफी मांगी और 12 मार्च के मैच की सफलता की कामना की. खेलपात्र के दौरान देवता के गुरों ने एचपीसीए पदाधिकारियों को खेलपात्र के बाद 9 कन्याओं का पूजन करने के बाद भंडारा शुरू करने के आदेश दिए.

एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि देवता की भविष्यवाणी सकारात्मक है. सकारात्मक भविष्यवाणी के चलते एचपीसीए पदाधिकारी, विभिन्न कमेटियां उत्साह के साथ काम में जुटेंगे. देवता का आदेश है कि आप अपने काम में जुट जाओ, आपको सफलता शत-प्रतिशत मिलेगी. मैच का सफल आयोजन हो, जिसके लिए एचपीसीए पदाधिकारियों ने इंद्रूनाग देवता की पूजा अर्चना की है.

देवता के प्रति आस्था और पूर्व में हुई गलतियों के सुधार हेतू आज हम यहां आए हैं. सुमित शर्मा ने कहा कि मैच की सफलता ही हमारी सफलता है. 12 मार्च को मैच हो रहा है प्रशासनिक या तकनीकी कोई गड़बड़ नहीं है. एचपीसीए के माध्यम से 12 मार्च को विश्व के 200 देशों में हिमाचल प्रदेश का नाम पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट 2020-21: बस एक क्लिक में जानिए कांगड़ा जिला के लिए क्या कुछ रहा खास

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 12 मार्च को खेले जाने वाले भारत-साउथ अफ्रीका वनडे मैच से पहले शनिवार को एचपीसीए धर्मशाला के पीठासीन देवता इंद्रूनाग देवता के दरबार पहुंची. एचपीसीए पदाधिकारियों ने इंद्रूनाग देवता से माफी मांगी.

इस पर देवता ने भी एचपीसीए को आशीर्वाद दिया कि इस बार मैच में बारिश बाधा नहीं बनेगी. एचपीसीए पदाधिकारी 12 मार्च को मौसम साफ रहने की कामना कर रहे थे. साथ ही देवता ने आशीर्वाद दिया कि 12 के साथ 11 मार्च को भी बारिश बाधा नहीं डालेगी. एचपीसीए द्वारा किए गए अनुष्ठान के दौरान देवता के गुरों ने खेल पात्र डाला.

वीडियो

इस दौरान जब देवता भविष्यवाणी कर रहे थे, तो एचपीसीए पदाधिकारियों ने देवता से पिछली गलतियों की माफी मांगी और 12 मार्च के मैच की सफलता की कामना की. खेलपात्र के दौरान देवता के गुरों ने एचपीसीए पदाधिकारियों को खेलपात्र के बाद 9 कन्याओं का पूजन करने के बाद भंडारा शुरू करने के आदेश दिए.

एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि देवता की भविष्यवाणी सकारात्मक है. सकारात्मक भविष्यवाणी के चलते एचपीसीए पदाधिकारी, विभिन्न कमेटियां उत्साह के साथ काम में जुटेंगे. देवता का आदेश है कि आप अपने काम में जुट जाओ, आपको सफलता शत-प्रतिशत मिलेगी. मैच का सफल आयोजन हो, जिसके लिए एचपीसीए पदाधिकारियों ने इंद्रूनाग देवता की पूजा अर्चना की है.

देवता के प्रति आस्था और पूर्व में हुई गलतियों के सुधार हेतू आज हम यहां आए हैं. सुमित शर्मा ने कहा कि मैच की सफलता ही हमारी सफलता है. 12 मार्च को मैच हो रहा है प्रशासनिक या तकनीकी कोई गड़बड़ नहीं है. एचपीसीए के माध्यम से 12 मार्च को विश्व के 200 देशों में हिमाचल प्रदेश का नाम पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट 2020-21: बस एक क्लिक में जानिए कांगड़ा जिला के लिए क्या कुछ रहा खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.