धर्मशालाः प्रदेश के समस्त राजकीय व हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से एफिलिएटिड निजी विद्यालयों की 9वीं व 11वीं कक्षाओं वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र शिक्षा बोर्ड उपलब्ध करवाएगा.
प्रदेश के समस्त ग्रीष्मकालीन, राजकीय व बोर्ड से एफिलिएटिड निजी विद्यालयों को 9वीं से 11वीं कक्षाओं के छात्रों की विषयवार सूची भेजने की तारीख बोर्ड ने 16 दिसंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी है.
बोर्ड प्रदेश के समस्त ग्रीष्मकालीन, राजकीय व बोर्ड से एफिलिएटिड निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों से अनुरोध किया है कि वह उक्त कक्षाओं के छात्रों की विषयवार संख्या और निर्धारित प्रश्न पत्र की 100 रुपये प्रिटिंग फीस प्रति छात्र की दर से ऑनलाइन जमा करवाएं.
समय पर बोर्ड को छात्रों की सूची न भेजने और प्रश्न पत्रों की कमी के लिए सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक स्वंय उत्तरदायी होंगे. इस संबंध में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को पत्र स्कूल यूजर आईडी के माध्यम से जारी किए जा चुके हैं.