धर्मशाला: प्रदेश में बुधवार से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बोर्ड के चेयरमैन सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कल से शुरू हो रही परीक्षाओं को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सुरेश कुमार ने कहा कि स्कूली बोर्ड एग्जाम 6 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित होंगे. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केद्रों में प्रश्न पत्र और आंसर शीट्स पहुंच गई हैं. वहीं, प्रदेश के दूरवर्ती एग्जाम सेंटर्स में मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर के माध्यम से प्रश्न पत्र और अंसर शीट्स पहुंचा दी गई हैं.
प्रदेश भर में कुल 1980 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1884 परीक्षा केंद्र सरकारी हैं और 96 परीक्षा केंद्र निजी स्कूलों में स्थापित किए गए हैं. सुरेश कुमार ने बताया कि तमाम परीक्षा केंद्रों में सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट तैनात कर दिए गए हैं. वहीं, इस बार 45 महिला परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में स्थापित किए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों का नाम सावित्री बाई फुले परीक्षा केंद्र रखा गया है. इन एग्जाम सेंटर्स में सुबह के सेशन में ही परीक्षाएं आयोजित होंगी.
स्कूली एग्जाम में नकल को रोकने के लिए इस बार शिक्षा विभाग ने तीन स्तरीय फ्लाइंग बनाई है, जिनमें से एक फ्लाइंग स्कॉड बोर्ड की होगी. दूसरी शिक्षा विभाग की और तीसरी एसडीएम स्तर की होगी. वहीं, सभी स्कूल्स के प्रधानाचार्यों एग्जाम के दौरान स्कूल्स में रहने के निर्देश दिए गए हैं.बता दें कि इस बार 1,11,977 छात्र प्रदेश भर में10वीं की परीक्षा देंगे. वहीं, 95,497 छात्र 12वीं के एग्जाम देंगे.