ETV Bharat / state

Attention! हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की रेगुलर और SOS की वार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:13 PM IST

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शनिवार को विभिन्न कक्षाओं के नियमित और एसओएस परीक्षर्थियों की वार्षिक परीक्षा की प्रस्तावित दिनांक सूची जारी की गई.

Himachal School Board News, हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड डेटशीट न्यूज
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शनिवार को विभिन्न कक्षाओं के नियमित और एसओएस परीक्षर्थियों की वार्षिक परीक्षा की प्रस्तावित दिनांक सूची जारी की गई. बोर्ड द्वारा जारी दिनांक सूची अनुसार पांचवीं की वार्षिक परीक्षा 8 मार्च से आरंभ होगी. 8 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 10 मार्च को अंग्रेजी, 12 मार्च को हिंदी और 15 मार्च को गणित की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

8वीं की नियमित परीक्षार्थियों की डेटशीट आठवीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 3 मार्च से आरंभ होंगी. 3 मार्च को हिंदी, 5 मार्च को कला(ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट), गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, 8 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 10 मार्च को गणित, 12 मार्च को अंग्रेजी, 16 मार्च को विज्ञान, 18 मार्च को संस्कृत/पंजाबी/उर्दू और 20 मार्च को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग की परीक्षा होगी.

8वीं एसओएस की डेटशीट

आठवीं कक्षा के एसओएस स्टूडेंटस की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होंगी. जिसके तहत 13 अप्रैल को अंगे्रजी, 16 को गणित, 17 को हिंदी, 19 को कला(ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट), गृह विज्ञान, 20 को विज्ञान, 22 को संस्कृत/पंजाबी और 23 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

9वीं की डेटशीट

बोर्ड की प्रस्तावित दिनांक सूची अनुसार 9वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू हो रही हैं. 4 मार्च को सामाजिक विज्ञान,6 मार्च को अंग्रेजी, 9 मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 12 मार्च को कला-ए(स्केल और ज्यामिति), स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य(एलिमेंटस आफ बिजनेस/एलिमेंटस आफ बुक कीपिंग एवं एकाउंटेंसी/टाईम राइटिंग-अंग्रेजी या हिंदी), अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, ऑटोमेटिव.

प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, 11 इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी इलेब्ल्ड सर्विसिस(आईटीईएस), एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड होस्पीटेलिटी, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई(बैंकिंग, फायनांस सर्विसिस एंड इंश्योरेंस), प्लंबर, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रोनिक्स एंड हॉर्डवेयर, अपेरेलस मेड अपस एंड होम फर्निशिंग, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, हेल्थकेयर, 15 मार्च को हिंदी, 17 मार्च को गणित, 19 मार्च को फायनांसियल लिटरेसी, 22 मार्च को संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/तमिल/ तेलगू तथा 23 मार्च को कला-बी की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

10वीं कक्षा की डेटशीट

दसवीं कक्षा की नियमित व एसओएस की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सुबह के सत्र में होंगी. इस दौरान 13 अप्रैल को हिंदी, 16 को गणित, 17 को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल/तेलगू, 19 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 20 को फाइनिशियल लिटरैसी, 22 को अंग्रेजी, 23 को कला-ए (स्केल और ज्योमिति).

स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य (एलिमेंट ऑफ बिजनेस/एलिमेंटस ऑफ बुक कीपिंग एवं एकाऊटेंसी/टाइप राईटिंग-अंग्रेजी या ङ्क्षहदी) अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साईंस, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, आईटीईएस, एग्रीकल्चर, टैलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, पलम्बर, ब्यूटी एंड वैलनेस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, हैल्थकेयर की परीक्षा होगी, जबकि 26 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी.

11वीं कक्षा की डेटशीट

11वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की परीक्षा दो मार्च से 26 मार्च तक सायंकालीन सत्र में होगी. इस दौरान दो मार्च को हिंदी, तीन मार्च को सोशोलोजी, चार मार्च को पॉलटीकल साईंस, पांच मार्च को फिलोस्पी, छह मार्च को हिस्ट्री, आठ मार्च को बिजनस स्ट्डी और फिजिक्स, नौ को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 10 को अंग्रेजी, 12 को फाइनिशियल लिटरेसी, 13 को अकाऊंटेंसी व कैमेस्ट्री.

15 को साइकोलोजी, 16 को इकोनोमिक्स, 17 को जियोग्राफी, डांस, फाइन आट्र्स, 18 मार्च को हयमून इक्लोजी एंड फैमिली साईंस, 19 मार्च को मैथमेटिक्स, 20 को कम्प्यूटर साईंस, फिजिकल एजुकेशन, योगा, 22 को बायोलोजी, 23 को फ्रेंच, उूर्द, 24 को संस्कृत.

25 को म्यूजिक, 26 को रिटेल (एनएसक्यूएफ), हैल्थकेयर, टूरिज्म एंड होस्पीटेलटी, बीएफएसआई, आईटीईएस, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर और पलंबर की परीक्षा प्रस्तावित है.

12वीं कक्षा की डेटशीट

12वीं के नियमित/कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट/एडिशन विषय व एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्षा 13 अप्रैल से 10 मई तक 1:45 से पांच बजे तक आयोजित होंगी. 13 अप्रैल को अंग्रेजी, 16 को कैमिस्ट्री, 17 को संस्कृत, 19 को हिंदी, 20 को फिलोस्पी, फ्रेंच व उर्दू, 22 को गणित, 23 को साइकोलाजी, 24 को इकोनोमिक्स, 26 को सोशोलाजी, 27 को पॉलीटिकल साईंस, 28 को डांस, फाइन आर्ट.

29 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 30 को म्यूजिक, हिंदोस्तानी बोकल, हिंदोस्तानी इंस्ट्रूमेंटल मिलोडिकल, हिंदोस्तानी इंस्ट्रूमेंटल परक्यूशन, एक मई को जियोग्राफी, तीन मई को बायोलाजी व आउंटेंसी, चार को फाइनिशियल लिटरेसी, पांच को हिस्ट्री, छह मई को ऑटोमोबाइल, हैल्थकेयर, आईटीईएस, सिक्योरिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टैलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट.

सात मई को कम्प्यूटर साईंस, फिजिकल एजुकेशन, योगा, आठ मई को ह्यूमन इकोलाजी एंड फेमिली साइंस और 10 मई को बिजनेस स्टडी व फिजिक्स की वार्षिक परीक्षा होगी.

ये भी पढे़ं- गांधी जी की 73वीं पुण्यतिथि: बापू के इस मंदिर को सरकार की नजरे इनायत की जरूरत

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शनिवार को विभिन्न कक्षाओं के नियमित और एसओएस परीक्षर्थियों की वार्षिक परीक्षा की प्रस्तावित दिनांक सूची जारी की गई. बोर्ड द्वारा जारी दिनांक सूची अनुसार पांचवीं की वार्षिक परीक्षा 8 मार्च से आरंभ होगी. 8 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 10 मार्च को अंग्रेजी, 12 मार्च को हिंदी और 15 मार्च को गणित की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

8वीं की नियमित परीक्षार्थियों की डेटशीट आठवीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 3 मार्च से आरंभ होंगी. 3 मार्च को हिंदी, 5 मार्च को कला(ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट), गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, 8 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 10 मार्च को गणित, 12 मार्च को अंग्रेजी, 16 मार्च को विज्ञान, 18 मार्च को संस्कृत/पंजाबी/उर्दू और 20 मार्च को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग की परीक्षा होगी.

8वीं एसओएस की डेटशीट

आठवीं कक्षा के एसओएस स्टूडेंटस की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होंगी. जिसके तहत 13 अप्रैल को अंगे्रजी, 16 को गणित, 17 को हिंदी, 19 को कला(ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट), गृह विज्ञान, 20 को विज्ञान, 22 को संस्कृत/पंजाबी और 23 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

9वीं की डेटशीट

बोर्ड की प्रस्तावित दिनांक सूची अनुसार 9वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू हो रही हैं. 4 मार्च को सामाजिक विज्ञान,6 मार्च को अंग्रेजी, 9 मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 12 मार्च को कला-ए(स्केल और ज्यामिति), स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य(एलिमेंटस आफ बिजनेस/एलिमेंटस आफ बुक कीपिंग एवं एकाउंटेंसी/टाईम राइटिंग-अंग्रेजी या हिंदी), अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, ऑटोमेटिव.

प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, 11 इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी इलेब्ल्ड सर्विसिस(आईटीईएस), एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड होस्पीटेलिटी, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई(बैंकिंग, फायनांस सर्विसिस एंड इंश्योरेंस), प्लंबर, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रोनिक्स एंड हॉर्डवेयर, अपेरेलस मेड अपस एंड होम फर्निशिंग, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, हेल्थकेयर, 15 मार्च को हिंदी, 17 मार्च को गणित, 19 मार्च को फायनांसियल लिटरेसी, 22 मार्च को संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/तमिल/ तेलगू तथा 23 मार्च को कला-बी की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

10वीं कक्षा की डेटशीट

दसवीं कक्षा की नियमित व एसओएस की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सुबह के सत्र में होंगी. इस दौरान 13 अप्रैल को हिंदी, 16 को गणित, 17 को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल/तेलगू, 19 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 20 को फाइनिशियल लिटरैसी, 22 को अंग्रेजी, 23 को कला-ए (स्केल और ज्योमिति).

स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य (एलिमेंट ऑफ बिजनेस/एलिमेंटस ऑफ बुक कीपिंग एवं एकाऊटेंसी/टाइप राईटिंग-अंग्रेजी या ङ्क्षहदी) अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साईंस, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, आईटीईएस, एग्रीकल्चर, टैलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, पलम्बर, ब्यूटी एंड वैलनेस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, हैल्थकेयर की परीक्षा होगी, जबकि 26 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी.

11वीं कक्षा की डेटशीट

11वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की परीक्षा दो मार्च से 26 मार्च तक सायंकालीन सत्र में होगी. इस दौरान दो मार्च को हिंदी, तीन मार्च को सोशोलोजी, चार मार्च को पॉलटीकल साईंस, पांच मार्च को फिलोस्पी, छह मार्च को हिस्ट्री, आठ मार्च को बिजनस स्ट्डी और फिजिक्स, नौ को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 10 को अंग्रेजी, 12 को फाइनिशियल लिटरेसी, 13 को अकाऊंटेंसी व कैमेस्ट्री.

15 को साइकोलोजी, 16 को इकोनोमिक्स, 17 को जियोग्राफी, डांस, फाइन आट्र्स, 18 मार्च को हयमून इक्लोजी एंड फैमिली साईंस, 19 मार्च को मैथमेटिक्स, 20 को कम्प्यूटर साईंस, फिजिकल एजुकेशन, योगा, 22 को बायोलोजी, 23 को फ्रेंच, उूर्द, 24 को संस्कृत.

25 को म्यूजिक, 26 को रिटेल (एनएसक्यूएफ), हैल्थकेयर, टूरिज्म एंड होस्पीटेलटी, बीएफएसआई, आईटीईएस, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर और पलंबर की परीक्षा प्रस्तावित है.

12वीं कक्षा की डेटशीट

12वीं के नियमित/कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट/एडिशन विषय व एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्षा 13 अप्रैल से 10 मई तक 1:45 से पांच बजे तक आयोजित होंगी. 13 अप्रैल को अंग्रेजी, 16 को कैमिस्ट्री, 17 को संस्कृत, 19 को हिंदी, 20 को फिलोस्पी, फ्रेंच व उर्दू, 22 को गणित, 23 को साइकोलाजी, 24 को इकोनोमिक्स, 26 को सोशोलाजी, 27 को पॉलीटिकल साईंस, 28 को डांस, फाइन आर्ट.

29 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 30 को म्यूजिक, हिंदोस्तानी बोकल, हिंदोस्तानी इंस्ट्रूमेंटल मिलोडिकल, हिंदोस्तानी इंस्ट्रूमेंटल परक्यूशन, एक मई को जियोग्राफी, तीन मई को बायोलाजी व आउंटेंसी, चार को फाइनिशियल लिटरेसी, पांच को हिस्ट्री, छह मई को ऑटोमोबाइल, हैल्थकेयर, आईटीईएस, सिक्योरिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टैलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट.

सात मई को कम्प्यूटर साईंस, फिजिकल एजुकेशन, योगा, आठ मई को ह्यूमन इकोलाजी एंड फेमिली साइंस और 10 मई को बिजनेस स्टडी व फिजिक्स की वार्षिक परीक्षा होगी.

ये भी पढे़ं- गांधी जी की 73वीं पुण्यतिथि: बापू के इस मंदिर को सरकार की नजरे इनायत की जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.