ETV Bharat / state

बोर्ड एग्जाम: परिवार में कोई कोरोना पॉजिटिव हुआ तो अलग कमरे में होगी परीक्षा - Kangra latest news

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं की वार्षिक परीक्षा कल से शुरू होने जा रही हैं. प्रदेश भर में 1 लाख 16 हजार रेगुलर छात्र परीक्षा देंगे. इसके अलावा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 2137 सेंटर बनाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी एहतियात बरते जा रहे हैं. परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा.

Himachal Pradesh Board of School Education
फोटो
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 5:33 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं की वार्षिक परीक्षा कल से शुरू होने जा रही हैं. प्रदेश भर में 1 लाख 16 हजार रेगुलर छात्र परीक्षा देंगे. इसके अलावा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू हो रही हैं, जिसमें 1 लाख 1 हजार रेगुलर छात्र हिस्सा लेंगे. वहीं, एसओएस के माध्यम से 8वीं, 10वीं व 12वीं में करीब 30 हजार छात्र परीक्षा में बैठेंगे.

परीक्षा के लिए बनाए 2137 सेंटर

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 2137 सेंटर बनाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी एहतियात बरते जा रहे हैं. वहीं, जिन छात्रों के परिवार में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है तो उनकी परीक्षाएं अलग कमरे में करवाई जाएंगी, ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना आए. वहीं, परीक्षा केंद्रों में होने वाले खर्च को भी 500 से बढ़कर 1000 किया गया है, ताकि सेनिटाइजर आदि खरीदने में कोई मुश्किलें ना आएं. उन्होंने बताया कि अगर किसी सेंटर में पीपीई किट खरीदने की आवश्यता पड़ती है तो उसें खरीदने की हिदायत भी जारी की गई है जिसका खर्च बोर्ड की ओर से अदा किया जाएगा.

वीडियो.

छात्रों को आधा घंटा पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र

अक्षय सूद ने कहा कि छात्रों को आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा और हाथों को सेनिटाइजर या साबुन के पानी से साफ करने के उपरांत ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि छात्रों सहित उपस्थित स्टाफ को भी फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा और सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें- मोहित चौहान की सुरीली आवाज के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं की वार्षिक परीक्षा कल से शुरू होने जा रही हैं. प्रदेश भर में 1 लाख 16 हजार रेगुलर छात्र परीक्षा देंगे. इसके अलावा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू हो रही हैं, जिसमें 1 लाख 1 हजार रेगुलर छात्र हिस्सा लेंगे. वहीं, एसओएस के माध्यम से 8वीं, 10वीं व 12वीं में करीब 30 हजार छात्र परीक्षा में बैठेंगे.

परीक्षा के लिए बनाए 2137 सेंटर

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 2137 सेंटर बनाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी एहतियात बरते जा रहे हैं. वहीं, जिन छात्रों के परिवार में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है तो उनकी परीक्षाएं अलग कमरे में करवाई जाएंगी, ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना आए. वहीं, परीक्षा केंद्रों में होने वाले खर्च को भी 500 से बढ़कर 1000 किया गया है, ताकि सेनिटाइजर आदि खरीदने में कोई मुश्किलें ना आएं. उन्होंने बताया कि अगर किसी सेंटर में पीपीई किट खरीदने की आवश्यता पड़ती है तो उसें खरीदने की हिदायत भी जारी की गई है जिसका खर्च बोर्ड की ओर से अदा किया जाएगा.

वीडियो.

छात्रों को आधा घंटा पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र

अक्षय सूद ने कहा कि छात्रों को आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा और हाथों को सेनिटाइजर या साबुन के पानी से साफ करने के उपरांत ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि छात्रों सहित उपस्थित स्टाफ को भी फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा और सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें- मोहित चौहान की सुरीली आवाज के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.