देहरा/कांगड़ाः कोरोना संकट काल के बीच आज प्रदेश अपना 73वां हिमाचल दिवस मना रहा है. देहरा में भी उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम लघु सचिवालय देहरा के प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता देहरा के एसडीएम धनबीर ठाकुर झंडा फहराया.
73वां हिमाचल दिवस
अपने संबोधन में एसडीएम धनबीर ठाकुर ने कहा कि यूं तो हमारा राष्ट्र और हिमालयी राज्य का अस्तित्व सदियों पुराना है, लेकिन अंग्रेजों से स्वतंत्रता प्राप्त करने के पश्चात हमने भारतीय गणराज्य की जिस नई व्यवस्था को अपनाया, उसके तहत 25 जनवरी 1971 को हमारा राज्य पूर्ण राज्यत्व का दर्जा प्राप्त कर भारतीय गणतंत्र का 18वां राज्य बना. 15 अप्रैल, 1948 को हिमाचल प्रदेश का गठन किया गया. इसी वजह से इस दिन को हम हर वर्ष हिमाचल दिवस के रूप में मनाते हैं.
इस दौरान बीडीओ देहरा डाॅ. स्वाति गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता कुमारी, उपाध्यक्ष मलकीयत परमार, नायब तहसीलदार जस्वां सुशाील कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी परागपुर जीत सिंह व कर्मचारी उपस्थित रहे.