धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बीएसएफ में तैनात बलबीर चंद की हैंड ग्रेनेड फटने से दुखद मौत हो गई है. बलबीर चंद छत्तीसगढ़ में तैनात थे. जानकारी के अनुसार बीते रोज 5 नवंबर को बीएसएफ की एक टीम कटेकल्याण में सर्चिंग ऑपरेशन के लिए निकल रही थी. इस दौरान एक पैकेट में मौजूद हैंड ग्रेनेड फट गया. जिसमें बलबीर चंद गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया. वहीं, जवान की मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
बता दें कि 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान होने वाले हैं. नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 12 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. इसी के चलते कटेकल्याण पुलिस थाने में बीएसएफ की 70वीं बटालियन की टीम तैनात है. रविवार को जैसे ही टीम सर्चिंग ऑपरेशन के लिए थाने से बाहर निकली की बीएसएफ के जवान बलबीर चंद के हाथ में रखा ग्रेनेड फट गया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया. बीएसएफ द्वारा परिजनों को मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है.
-
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चुनावी ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल बलवीर चंद की ग्रेनेड विस्फोट में मृत्यु होने पर बहुत दुःख हुआ। कांगड़ा ज़िले के राजा का तालाब क्षेत्र से संबंध रखने वाले बलवीर चंद ने देश सेवा में अपने प्राण न्यौछावर किए हैं और उनके बलिदान को…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चुनावी ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल बलवीर चंद की ग्रेनेड विस्फोट में मृत्यु होने पर बहुत दुःख हुआ। कांगड़ा ज़िले के राजा का तालाब क्षेत्र से संबंध रखने वाले बलवीर चंद ने देश सेवा में अपने प्राण न्यौछावर किए हैं और उनके बलिदान को…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 6, 2023छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चुनावी ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल बलवीर चंद की ग्रेनेड विस्फोट में मृत्यु होने पर बहुत दुःख हुआ। कांगड़ा ज़िले के राजा का तालाब क्षेत्र से संबंध रखने वाले बलवीर चंद ने देश सेवा में अपने प्राण न्यौछावर किए हैं और उनके बलिदान को…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 6, 2023
बलबीर चंद कांगड़ा जिले के विकास खंड फतेहपुर के तहत नेरना पंचायत के निवासी थे. जवान की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा है. बलबीर चंद अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए है. उनकी पत्नी ज्यादातर बीमार रहती है और दोनों बेटे अन्य राज्यों में पढ़ाई कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बलबीर चंद अगले महीने छुट्टी पर घर आने वाले थे. हाल ही में उन्होंने नया घर बनाया था, जिसके गृह प्रवेश के लिए वो घर आने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही जवान की मौत की खबर घर पहुंची है.
वहीं, जवान की मौत पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चुनावी ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल बलवीर चंद की ग्रेनेड विस्फोट में मृत्यु होने पर बहुत दुःख हुआ. कांगड़ा ज़िले के राजा का तालाब क्षेत्र से संबंध रखने वाले बलवीर चंद ने देश सेवा में अपने प्राण न्यौछावर किए हैं और उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. शोक संतप्त परिजनों के साथ अपनी सम्वेदनाएं व्यक्त करता हूँ'.
ये भी पढे़ं: इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार के पिता को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचला, अस्पताल में मौत