पालमपुर/कांगड़ा: सुलाह विधानसभा के गौसदन कमेटी मरहूं की बैठक विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की विशेष उपस्थिति में एसडीएम धीरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. विधानसभा अध्यक्ष परमार ने कहा कि सुलाह हलके को लावारिश पशु रहित बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. देवी पंचायत में गौसदन का निर्माण किया गया है, जिसमें लगभग 150 पशुओं को रखने की क्षमता होगी. मार्च माह के तीसरे सप्ताह में गौसदन को आरम्भ कर लावारिश पशुओं को आश्रय उपलब्ध हो जाएगा. इसके लिये विभाग को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
विपिन परमार ने कहा कि मरहूं में गौ अभ्यारण के लिए 96 कनाल भूमि अधिग्रहण किया गया है और इसके लिए 1 करोड़ 17 लाख रुपये की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिये भेजी गई है. इस गौ अभ्यारण निर्माण के बाद यहां लगभग एक हजार पशुओं को रखने की सुविधा होगी. बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और गौसदन के संचालन के लिए सरकार हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाएगी.
ये भी पढ़ेंः- स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की प्रायोगिक परीक्षा की डेट शीट, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं
इस बैठक में गौसदन के संचालन के लिये कमेटी का गठन किया गया, जिसमें देवी पंचायत के प्रधान को अध्यक्ष, उपप्रधान को उपाध्यक्ष तथा साथ लगती पंचायतों के नवनिर्वाचित सदस्यों, बीडीसी सदस्यों को कमेटी का सदस्य बनाया गया. बैठक का संचालन विकास खंड अधिकारी सुलाह सिकंदर कुमार ने किया और गौसदन के कार्य की जानकारी दी.
विकास खंड अधिकारी सुलाह सिकंदर कुमार ने कहा कि गौसदन के पास विभिन्न मदो से 20 लाख 7 हजार रुपये हैं. उन्होंने कहा कि मनरेगा में चार शेडों के निर्माण के लिये 10-10 लाख, खड्ड के तटीकरण के 20 लाख और पंचवटी पार्क का भी प्रावधान रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः-हिंदू परिवार कर रहा है पीर बाबा की मजार की निगेहबानी, सभी धर्मों के लोग करते हैं सजदा