धर्मशाला: शनिवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली. इसके चलते धर्मशाला और इसके आस-पास के क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. अभी कुछ दिनों पहले ही धर्मशाला में 33 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. इस मूसलाधार बारिश से अब तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अचानक हुई इस मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से फलों के पौधों पर आए फूल झड़ गए.
बारिश से उफान पर नदी-नाले
धर्मशाला के नड्डी, सतोवरी, मैकलोडगंज, भागसूनाग, डल झील आदि जगहों पर ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं भी चलती रही. इसी के साथ धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर भी हल्का हिमपात हुआ. क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने के कारण मौसम भी खुशनुमा बन गया है. धर्मशाला में मूसलाधार बारिश होने के चलते नदी नाले भी उफान पर आ गए. वहीं गज खड्ड में भी तेज पानी का बहाव आ गया.
मूसलाधार बारिश से फसल को नुकसान
मूसलाधार बारिश होने के कारण आम और लीची की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इस बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है क्योंकि आम और लीची के पौधों पर फूल आ चुके थे, लेकिन अचानक हुई इस मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से पौधों पर लगे फूल झड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें: DSP संगड़ाह हुए कोरोना पॉजिटिव, वैक्सीन की भी ले चुके हैं दोनों डोज