धर्मशाला/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला में गुरुवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदल ली. धर्मशाला के साथ लगते अन्य क्षेत्रों में भी तेज गर्जना व हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि हुई. गौर रहे कि पिछले कुछ समय से जिला कांगड़ा में 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था, लेकिन जिले में मूसलाधार बारिश होने से लोगों को भी गर्मी से राहत पहुंची है.
गुरुवार को एक ओर जहां धर्मशाला व इसके आस पास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई तो वहीं धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर ताजा हिमपात हुआ. अचानक से मौसम का मिजाज बदलने और आसमान में बादल घिर गए. झमाझम बारिश होने से मौसम बदल-बदला सा नजर आने लगा. बारिश व ताजा हिमपात की वजह से तापमान में भी अचानक गिरावट आ गई. इससे लोगों को गर्मी से राहत भी मिली. शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसकी वजह से सड़क से गुजरने वाले वाहनों व राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
किसानों के चेहरों पर भी लौटी रौनक
जिला में मूसलाधार बारिश होने से किसानों के चेहरों पर भी रौनक वापिस लौट आई है. जिला कांगड़ा में अब मक्की की फसल को बीजाई होनी है. ऐसे में इस बारिश के होने से किसानों के खेतों में भी नमी आ गई है जो इन फसलों के लिए अच्छी मानी जाती है. इसके कारण किसान अच्छी फसल होने का अनुमान लगा रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले 2-4 दिनों तक मौसम यूं ही खराब रहने की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें- शिमला दौरे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी नेताओं से ले सकती हैं फीडबैक