धर्मशालाः जिला कांगड़ा के पालमपुर में बुधवार को आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मशाला सर्कल के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान हर घर को नल से जल योजना की शुरुआत की. हर घर को नल से जल के तहत मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने 31 मार्च 2020 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हर घर में नल से जल परियोजना के अंतर्गत प्रदेश की 300 से अधिक योजनाओं को शामिल किया गया है. आंशिक रूप से कवर बस्तियों को पूर्ण पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए महत्वकांक्षी परियोजना भारत सरकार को भेजी गई थी.
भारत सरकार ने परियोजना के प्रथम चरण में न्यू विकास बैंक के माध्यम से 700 करोड़ रुपये के वित्तिय सहायता दी है. इससे 943 गांवों की 2427 ग्रामीण बस्तियां लाभान्वित होंगी. केंद्र सरकार की उदार पूर्वक सहायता से प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है.