ETV Bharat / state

'हर घर को नल से जल' परियोजना की कांगड़ा में हुई शुरुआत, 300 से अधिक योजनाएं शामिल - हर घर में नल से जल परियोजना

पालमपुर में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने हर घर को नल से जल योजना की शुरुआत की. साथ ही प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए, अधूरे कामों में तेजी लाकर योजनाओं को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए.

har ghar ko nal se jal scheme started in kangra
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 10:43 PM IST

धर्मशालाः जिला कांगड़ा के पालमपुर में बुधवार को आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मशाला सर्कल के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान हर घर को नल से जल योजना की शुरुआत की. हर घर को नल से जल के तहत मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने 31 मार्च 2020 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हर घर में नल से जल परियोजना के अंतर्गत प्रदेश की 300 से अधिक योजनाओं को शामिल किया गया है. आंशिक रूप से कवर बस्तियों को पूर्ण पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए महत्वकांक्षी परियोजना भारत सरकार को भेजी गई थी.

भारत सरकार ने परियोजना के प्रथम चरण में न्यू विकास बैंक के माध्यम से 700 करोड़ रुपये के वित्तिय सहायता दी है. इससे 943 गांवों की 2427 ग्रामीण बस्तियां लाभान्वित होंगी. केंद्र सरकार की उदार पूर्वक सहायता से प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है.

धर्मशालाः जिला कांगड़ा के पालमपुर में बुधवार को आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मशाला सर्कल के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान हर घर को नल से जल योजना की शुरुआत की. हर घर को नल से जल के तहत मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने 31 मार्च 2020 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हर घर में नल से जल परियोजना के अंतर्गत प्रदेश की 300 से अधिक योजनाओं को शामिल किया गया है. आंशिक रूप से कवर बस्तियों को पूर्ण पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए महत्वकांक्षी परियोजना भारत सरकार को भेजी गई थी.

भारत सरकार ने परियोजना के प्रथम चरण में न्यू विकास बैंक के माध्यम से 700 करोड़ रुपये के वित्तिय सहायता दी है. इससे 943 गांवों की 2427 ग्रामीण बस्तियां लाभान्वित होंगी. केंद्र सरकार की उदार पूर्वक सहायता से प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है.

Intro:धर्मशाला- पालमपुर जल शक्ति, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आम जनमानस को पेयजल की बेहतर सुविधा मिले इस के लिए केंद्र सरकार द्वारा ‘‘हर घर को नल से जल’’ योजना आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि योजना के सुचारू कार्यान्वयन के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। उन्होंने स्कीम के तहत 31 मार्च 2020 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए विभागीय अधिकारियों को पूरे समर्पण से कार्य करने के निर्देश दिये। महेंद्र ठाकुर आज पालमपुर में आत्मा परियोजना के सभागार में जल शक्ति वृत्त धर्मशाला के अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए बोल रहे थे।

Body:
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हर घर में नल से जल परियोजना के अंतर्गत प्रदेश की 300 से अधिक योजनाओं को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि आंशिक रूप से कवर बस्तियों को पूर्ण पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए महत्वकांक्षी परियोजना भारत सरकार को भेजी गई थी। भारत सरकार ने परियोजना के प्रथम चरण में न्यू विकास बैंक के माध्यम से 700 करोड़ रुपये के वित्तिय पोषण की संस्तुति की है। इससे 943 गांवों की 2427 ग्रामीण बस्तियां लाभान्वित होंगी।जल शक्ति मंत्री ने परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा अधूरे कामों में तेजी लाकर योजनाओं को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कार्य शुरू नहीं हुए हैं उन्हें अविलंब शुरू करें।

Conclusion:उन्होंने अधिकारियों को कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में यदि कोई अड़चन आती है तो तुरंत उनके ध्यान में लाएं ताकि उनका निराकरण किया जा सके। काम की गुणवत्ता पर ध्यान दें किसी भी स्तर पर काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उन पर तेजी से कार्य किया जाना चाहिए ताकि प्रदेश में लोगों की पानी एवं सिंचाई संबंधी समस्याओं का उचित समाधान किया जा सके। उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के पर्याप्त धन मुहैया करवाने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उदार पूर्वक सहायता से प्रदेश में विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.