कांगड़ा : पालमपुर कोरोना की मौजूदा स्थिति पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि कोविड-19 के केसों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके मद्देनजर हिमाचल प्रदेश सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार प्रदेश में आज यानी 23 मार्च के बाद किसी भी मेले का आयोजन नहीं होगा. वहीं, पालमपुर क्षेत्र में और इसके साथ लगते क्षेत्रों में बहुत सारे मेलों का आयोजन होता है. एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने सभी से अपील कि इस बार होली का उत्सव अपने ही घर में अपने साथियों के साथ मनाएं और भीड़ ज्यादा ना करें ओर इसे मेले का रूप देने का बिल्कुल भी प्रयास ना करें.
लोगों से एसडीएम की अपील
एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि अगर किसी के घर में कोई कार्यक्रम है व भीड़ इकट्ठी होने की आशंका है वहां पर भी 50 प्रतिशत से ज्यादा भीड़ न करे हैं. धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि निगम चुनावो भी प्रत्याशी अपने साथ भीड़ इकट्ठी न करें उनसे भी हमारा अनुरोध रहेगा कृपया कि वह इन नियमों का पालन करें और नो मास्क नो सर्विस जहां कहीं भी जाएं जिस कार्य के लिए भी जाए मास्क पहन कर जाएं.
ये भी पढ़े:- 50 वर्षीय कानूनगो मृत्यु के बाद निकला कोरोना पॉजिटिव, 1 सप्ताह पहले लगवाई थी वैक्सीन