धर्मशालाः कांग्रेस के कांगड़ा-चंबा लोकसभा के प्रत्याशी पवन काजल शनिवार को नगरोटा बगवां में चुनाव अभियान को लेकर पहुंचे हुए थे. वहीं, पवन काजल के साथ पूर्व में मंत्री रहे जीएस बाली भी मौजूद रहे. जहां लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है, तो वहीं दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि शांता कुमार ने चुनावी राजनीति से सन्यास ले लिया है और मेरे संस्कार ऐसे नहीं है कि जो व्यक्ति सन्यास ले ले उस पर मैं कोई टिप्पणी करूं. उन्होंने कहा कि सन्यास चुनावों की राजनीति से ही होती है. उन्होंने कहा कि चुनावों की राजनीति से हटकर हम किसी दूसरे से उम्मीद लगाते हैं कि कोई हमें कुछ बना दें.
वहीं, अनिल शर्मा के इस्तीफा देने पर जीएस बाली ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा की सीएम की भी संतुलित टिप्पणी आई है. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम का कांग्रेस से जाना एक दुर्भाग्यपूर्ण बात थी.
जीएस बाली ने कहा कि अब दोबारा पंडित सुखराम कांग्रेस में आ गए हैं और हमने उनका स्वागत किया है. उन्होंने आश्रय शर्मा को भी शुभकामनाएं दी हैं.