धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में 7 और 8 नवंबर को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए पुलिस ग्राउंड में तैयारियां जोरों पर हैं. मीट के दौरान दिन में जहां इन्वेस्टर्स शहर की खूबसूरती को निहारेंगे, वहीं रात के समय धर्मशाला शहर फेंसी लाइटनिंग से जगमगाता नजर आएगा. शहीद स्मारक से लेकर पेट्रोल पंप कोतवाली बाजार तक सड़क किनारे स्थित सरकारी संपत्तियों, पार्कों को फेंसी लाइटों से सजाया जा रहा है.
शहीद स्मारक से चीलगाड़ी रोड़ पर स्थित रेन शेल्टर को इस तरह से सजाया गया है कि शाम के समय फेंसी लाइटस की सजावट देखने वालों का वहां तांता लग रहा है. शहीद स्मारक से चीलगाड़ी रोड़ चौक पर इन दिनों रात के समय भी खासी चहल-पहल नजर आ रही है. शहीद स्मारक के साथ लगते पार्क में जहां फेंसी लाइटस शहर की शोभा बढ़ा रही हैं, वहीं पेड़ों पर लगाई गई फेंसी लाइटस आकर्षित कर रही हैं.
वहीं, जोनल अस्पताल धर्मशाला की सड़क के साथ लगती दीवारों को भी फेंसी लाइटों से सजाया जा रहा है. शहर की सरकारी संपत्तियों को फेंसी लाइटस से सजाने के कार्य में जुटे श्रमिक ने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड से ऊपर की ओर लोहे के पुल तक उन्हें सरकारी संपत्तियों और पार्क को सजाने का कार्य दिया गया है.