ETV Bharat / state

सरकार और प्रशासन पर बिफरी गौ रक्षा समिति, 2 साल से बंद पड़ी गौशाला को शुरू करने की उठाई मांग

बंद पड़ी गौशाला पर गौ रक्षा समिति ने एसडीएम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाल कर जोरदार प्रर्दशन किया. गौ रक्षा समिति ने एसडीएम ज्ञापन भी दिया और जल्द ही समस्या से निजात दिलावाने का आग्रह भी किया.

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 11:19 PM IST

गौ रक्षा समिति

ज्वालामुखीः अधबानी में बंद पड़ी गौशाला पर गौ रक्षा समिति ने शनिवार को ज्वालाजी में खूब प्रदर्शन किया. गौ रक्षा समिति के बैनर तले क्षेत्र के लोगों ने ज्वालाजी रेस्ट हाउस से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली और अपना रोष स्थानीय विधायक व प्रसाशन के खिलाफ जताया.

गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम ज्वालाजी को गौशाला खोलने के बारे में ज्ञापन पत्र देते हुए कहा कि गौवंश के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे. अधबानी में निर्मित पिछले 2 वर्षों से उदघाटन हो चुकी गौशाला का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि इस गौशाला के नाम पर राजनीति की जा रही है.

वीडियो

लोगों ने स्थानीय भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि कई बार गौशाला का मुद्दा विधायक के पास रखने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. गौ रक्षा समिति ज्वालामुखी के अध्यक्ष भवानी शंकर, पदाधिकारी और लोगों ने स्थानीय विधायक रमेश धवाला और प्रशासन के खिलाफ अधवानी में निर्मित पिछले 2 वर्षों से उदघाटन हो चुकी गौशाला को आवारा पशुओं के लिए खोलने के लिए जोरदार नारेबाजी की.

ये भी पढे़ंः बेहद रोचक है फुलाइच मेले की परंपरा, इष्ट देव को अर्पित किया जाता है 13 हजार फीट की ऊंचाई में खिलने वाला ब्रह्म कमल
एसडीएम को ज्ञापन देते समय एक महिला ने बताया कि दिन-रात तक अपनी फसलों को बचाने के चक्कर मे पूरा समय इन आवारा पशुओं को ही खदेड़ने में लग जाता है. आवारा पशुओं की बजह से क्षेत्र के 150 के लगभग परिवार खेती करना छोड़ गए है. आवारा पशुओं द्वारा फसलों को पहुंच रहे नुकसान के चलते ओर भी लोग अब खेती से मुह मोड़ रहे है.

एसडीएम ज्वालाजी अंकुश शर्मा ने कहा कि प्रशासन इस समस्या के बारे में चिंतित है और सरकार को गौशाला के लिए प्रपोजल भेज दी गई है. एसडीएम ने कहा कि अधबानी में बन्द पड़ी गौशाला का मामला पशु चिकित्सालय विभाग के अंदर आता है और विभाग को जल्द ही उचित निर्देश दिए जाएंगे.
ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान

ज्वालामुखीः अधबानी में बंद पड़ी गौशाला पर गौ रक्षा समिति ने शनिवार को ज्वालाजी में खूब प्रदर्शन किया. गौ रक्षा समिति के बैनर तले क्षेत्र के लोगों ने ज्वालाजी रेस्ट हाउस से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली और अपना रोष स्थानीय विधायक व प्रसाशन के खिलाफ जताया.

गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम ज्वालाजी को गौशाला खोलने के बारे में ज्ञापन पत्र देते हुए कहा कि गौवंश के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे. अधबानी में निर्मित पिछले 2 वर्षों से उदघाटन हो चुकी गौशाला का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि इस गौशाला के नाम पर राजनीति की जा रही है.

वीडियो

लोगों ने स्थानीय भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि कई बार गौशाला का मुद्दा विधायक के पास रखने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. गौ रक्षा समिति ज्वालामुखी के अध्यक्ष भवानी शंकर, पदाधिकारी और लोगों ने स्थानीय विधायक रमेश धवाला और प्रशासन के खिलाफ अधवानी में निर्मित पिछले 2 वर्षों से उदघाटन हो चुकी गौशाला को आवारा पशुओं के लिए खोलने के लिए जोरदार नारेबाजी की.

ये भी पढे़ंः बेहद रोचक है फुलाइच मेले की परंपरा, इष्ट देव को अर्पित किया जाता है 13 हजार फीट की ऊंचाई में खिलने वाला ब्रह्म कमल
एसडीएम को ज्ञापन देते समय एक महिला ने बताया कि दिन-रात तक अपनी फसलों को बचाने के चक्कर मे पूरा समय इन आवारा पशुओं को ही खदेड़ने में लग जाता है. आवारा पशुओं की बजह से क्षेत्र के 150 के लगभग परिवार खेती करना छोड़ गए है. आवारा पशुओं द्वारा फसलों को पहुंच रहे नुकसान के चलते ओर भी लोग अब खेती से मुह मोड़ रहे है.

एसडीएम ज्वालाजी अंकुश शर्मा ने कहा कि प्रशासन इस समस्या के बारे में चिंतित है और सरकार को गौशाला के लिए प्रपोजल भेज दी गई है. एसडीएम ने कहा कि अधबानी में बन्द पड़ी गौशाला का मामला पशु चिकित्सालय विभाग के अंदर आता है और विभाग को जल्द ही उचित निर्देश दिए जाएंगे.
ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान

Intro:अधबानी में बन्द पड़ी गौशाला पर बिफरी गौ रक्षा समिति, किया प्रदर्शन

ज्वालाजी रेस्ट हाउस से होकर एस डी एम कार्यालय तक लोगों ने रैली निकाल जताया रोष
स्थानीय विधायक व प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, गौशाला शुरू करने की उठाई मांगBody:ज्वालामुखी, 7 अगस्त (नितेश): अधबानी में बन्द पड़ी गौशाला पर गौ रक्षा समिति ने शनिवार को ज्वालाजी में खूब प्रदर्शन किया। गौ रक्षा समिति के बैनर तले क्षेत्र के लोगों ने ज्वालाजी रेस्ट हाउस से लेकर एस डी एम कार्यालय तक रैली निकाली और अपना रोष स्थानीय विधायक व प्रसाशन के खिलाफ जताया। इस दौरान गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने एस डी एम ज्वालाजी को गौशाला खोलने बारे ज्ञापन पत्र देने से पहले लोगों को सबोधित करते हुए कहा कि गौवंश के नाम पर राजनीति करने बाले नेताओं को वह किसी भी सूरत में बर्दास्त नही करेंगे। उन्होंने अधबानी में निर्मित पिछले 2 वर्षों से उदघाटन हो चुकी गौशाला का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि इस गौशाला के नाम पर राजनीति की जा रही है, जिसे लेकर अब लोग चुप नही बैठेंगे। उन्होंने स्थानीय भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि कई बार गौशाला का मुद्दा विधायक के पास रखने के बाबजूद इस पर कोई कार्रवायी नही हो रही है।
गौ रक्षा समिति ज्वालामुखी के अध्यक्ष भवानी शंकर, पदाधिकारियों अभिषेक पाधा, सुनील राणा, किशन शर्मा, संजय शर्मा, सूक्ष्म सूद, अतुल चौधरी, नितिन, राजकुमार और महिलाओं बुजुर्गों युवाओं ने स्थानीय विधायक रमेश धवाला व प्रशासन के खिलाफ अधवाणी में निर्मित पिछले 2 वर्षों से उदघाटन हो चुकी गौशाला को आवारा पशुओं के लिए खोलने के लिए जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि आवारा पशुओं को संरक्षण के बड़े-बड़े दावे जहां प्रदेश सरकार कर रही है वहीं ज्वालामुखी में यह दावे धरातल पर क्यों नहीं दिख रहे हैं। सभी ने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक और प्रशासन के अधिकारी क्यों गौशाला को खोलने के लिए प्रयासरत नहीं है। देरी का कारण स्पष्ट करें। ग्रामीणों ने इस बारे में रोष व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया एवं नारेबाजी भी की। इसके अलावा एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें जल्द से जल्द गोशाला को खोलने के लिए मांग की गई।
इस बाबत एसडीएम ज्वालामुखी ने गौ रक्षा समिति सदस्यों को आश्वस्त किया कि आवारा पशुओं को लेकर वे भी चिंतित है। क्षेत्र की गौशाला को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे कि जल्द ही गोशाला शुरू हो ताकि ग्रामीणों को कोई भी आवारा पशुओं से परेशानी या क्षति फसलों को ना पहुंचे। लोगों का आरोप है कि वोट मांगने कर टाइम पर आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाएगी ये कहकर बड़े बड़े दावे किए थे, लेकिन अब सारे दावे खोखले नज़र आ रहे है।
इधर, एस डी एम को ज्ञापन देते समय एक महिला बोली आवारा पशुओं ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया, जिसका उपचार वह करवा रही है। उसका कहना था कि दिन से लेकर रात तक अपनी फसलों को बचाने के चक्कर मे पूरा समय इन आवारा पशुओं को ही खदेड़ने में लग जाता है, ऐसे ही हालात हर जगह है। उन्होंने समस्या को हल करने की मांग एस डी एम से उठाई।

गौशाला खुल जाए तो आवारा पशुओं से मिलेगा छुटकारा
स्थानीय लोगों का कहना है कि अधबानी में गौशाला पूरी तरह से बनकर तैयार है ओर इसे शुरू कर दिया जाता है तो सड़कों में घूम रहे आवारा पशुओं को जहां गोशाला में पनाह मिलेगी वही किसानों को भी राहत मिलेगी ओर वह दोबारा से अपनी खेती बाड़ी शुरू कर पाएंगे। लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं की बजह से क्षेत्र के 150 के लगभग परिवार खेती करना छोड़ गए है। आवारा पशुओं द्वारा फसलों को पहुंच रहे नुकसान के चलते ओर भी लोग अब खेती से मुह मोड़ रहे है। आलम ये है कि जिन लोगों के घरों में पहले कविंटलो में अनाज होता था अब वह उल्टा अनाज बाज़ारों से खरीद कर अपना गुजर बसेरा कर रहे है।

सड़कों पर हो रहे हादसों से मिलेगी निजात
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गौशाला में 100 से ऊपर खूंटे है ऐसे में यहां कई आवारा पशुओं को बांधा जा सकता है। यही नही खूंटो के अलावा अभी भी गौशाला के इर्द गिर्द इतनी जगह है कि यब यहाँ एक ओर नया शेड बन सकता है, जिसमें ओर भी आवारा पशुओं को पनाह मिल सकती है। लोगों का कहना है कि पशु गौशाला में रखने के बाद सड़कों में घूम रहे आवारा पशुओं से लोगों को छुटकारा मिलेगा और वही सड़क हादसे भी कम होंगे। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने मे आता है कि पशुओं को बचाने के चक्कर मे कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार होते है।
फ़ोटो
1. ज्वालामुखी : अधबानी में बन्द पड़ी गौशाला को लेकर रेस्ट हाउस व तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते लोग। नितेश
2. ज्वालामुखी : अधबानी में बन्द पड़ी गौशाला को खुलबाने को लेकर एस डी एम को ज्ञापन पत्र सौंपते गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी। नितेश
Conclusion:बाइट
एस डी एम ज्वालाजी अंकुश शर्मा

बाइट
गौ रक्षा समिति पदाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.