ज्वालामुखीः अधबानी में बंद पड़ी गौशाला पर गौ रक्षा समिति ने शनिवार को ज्वालाजी में खूब प्रदर्शन किया. गौ रक्षा समिति के बैनर तले क्षेत्र के लोगों ने ज्वालाजी रेस्ट हाउस से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली और अपना रोष स्थानीय विधायक व प्रसाशन के खिलाफ जताया.
गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम ज्वालाजी को गौशाला खोलने के बारे में ज्ञापन पत्र देते हुए कहा कि गौवंश के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे. अधबानी में निर्मित पिछले 2 वर्षों से उदघाटन हो चुकी गौशाला का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि इस गौशाला के नाम पर राजनीति की जा रही है.
लोगों ने स्थानीय भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि कई बार गौशाला का मुद्दा विधायक के पास रखने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. गौ रक्षा समिति ज्वालामुखी के अध्यक्ष भवानी शंकर, पदाधिकारी और लोगों ने स्थानीय विधायक रमेश धवाला और प्रशासन के खिलाफ अधवानी में निर्मित पिछले 2 वर्षों से उदघाटन हो चुकी गौशाला को आवारा पशुओं के लिए खोलने के लिए जोरदार नारेबाजी की.
ये भी पढे़ंः बेहद रोचक है फुलाइच मेले की परंपरा, इष्ट देव को अर्पित किया जाता है 13 हजार फीट की ऊंचाई में खिलने वाला ब्रह्म कमल
एसडीएम को ज्ञापन देते समय एक महिला ने बताया कि दिन-रात तक अपनी फसलों को बचाने के चक्कर मे पूरा समय इन आवारा पशुओं को ही खदेड़ने में लग जाता है. आवारा पशुओं की बजह से क्षेत्र के 150 के लगभग परिवार खेती करना छोड़ गए है. आवारा पशुओं द्वारा फसलों को पहुंच रहे नुकसान के चलते ओर भी लोग अब खेती से मुह मोड़ रहे है.
एसडीएम ज्वालाजी अंकुश शर्मा ने कहा कि प्रशासन इस समस्या के बारे में चिंतित है और सरकार को गौशाला के लिए प्रपोजल भेज दी गई है. एसडीएम ने कहा कि अधबानी में बन्द पड़ी गौशाला का मामला पशु चिकित्सालय विभाग के अंदर आता है और विभाग को जल्द ही उचित निर्देश दिए जाएंगे.
ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान