ETV Bharat / state

ममताज पैलेस सूरजपुर में महिलाओं को दिए निशुल्क गैस कनेक्शन - Free gas connections

ममताज पैलेस सूरजपुर में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए. कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक रीता धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

ममताज पैलेस सूरजपुर में महिलाओं को दिए निशुल्क गैस कनेक्शन
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 9:10 AM IST

कांगड़ा: उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम ममताज पैलेस सूरजपुर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक रीता धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

ये भी पढ़ें: पानी की सप्लाई जांचने पहुंचे IPH कर्मी की पहले जमकर पीटा...फिर पालतू कुत्ते से कटवाया

इस दौरान भपू, सनौर, भदरोया, डाह - कुलाड़ा, लोधवां, चलोह, सूरजपुर, मोहटली, कुड़सां, घण्डरां, ठाकुरद्वारा, पराल, चनौर, सुरड़वां, बलीर, माजरा, राजा खासा, मलाहड़ी, मंड मियाणी सहित लगभग 20 गांव के 409 पात्र परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन, चूल्हा व सिलेंडर वितरित किए गए.

कांगड़ा: उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम ममताज पैलेस सूरजपुर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक रीता धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

ये भी पढ़ें: पानी की सप्लाई जांचने पहुंचे IPH कर्मी की पहले जमकर पीटा...फिर पालतू कुत्ते से कटवाया

इस दौरान भपू, सनौर, भदरोया, डाह - कुलाड़ा, लोधवां, चलोह, सूरजपुर, मोहटली, कुड़सां, घण्डरां, ठाकुरद्वारा, पराल, चनौर, सुरड़वां, बलीर, माजरा, राजा खासा, मलाहड़ी, मंड मियाणी सहित लगभग 20 गांव के 409 पात्र परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन, चूल्हा व सिलेंडर वितरित किए गए.

Intro:Body:hp_nurpur_01_mla indora distribute lpg celenders_script_10011
हि.प्र.राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग के तत्वावधान में उज्जवला योजना के अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम ममताज पैलेस सूरजपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक रीता धीमान बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुईं। इस दौरान भपू, सनौर, भदरोया, डाह - कुलाड़ा, लोधवां, चलोह, सूरजपुर, मोहटली, कुड़सां, घण्डरां, ठाकुरद्वारा, पराल, चनौर, सुरड़वां, बलीर, माजरा, राजा खासा, मलाहड़ी, मंड मियाणी सहित लगभग 20 गाँव के 409 पात्र परिवारों की गृहिणियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन, चूल्हा व सिलेंडर वितरित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि एक समय था जब कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता ने माना था कि केंद्र से 100 रुपये चलते हैं और उपभोक्ता को 10 रुपए पहुँचते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीच के तंत्र की दलाली को खत्म किया है और अब प्रत्येक योजना के पैसे सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते जाते हैं। इस दौरानबी.डी.सी. चेयरमैन रजिंद्र पठानिया, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बलवान सिंह, खाद्य निरीक्षक मनोज मेहरा, गैस एजेंसी प्रबंधक शंभूनाथ सहित अन्य गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बाइट_रीता धीमान,विधायक,इन्दोरा विधानसभा
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.