ETV Bharat / state

Kangra Fraud: कांगड़ा में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी, SP शालिनी अग्निहोत्री ने लोगों से की ये अपील

कांगड़ा जिले में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. कभी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट को कभी क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने लोगों से ऐसे फ्रॉड के बहकावे में न आने की अपील की है. (Kangra Cryptocurrency Fraud)

Kangra Cryptocurrency Fraud.
कांगड़ा में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी.
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 6:13 PM IST

कांगड़ा में ऑनलाइड इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी.

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में लगातार क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी के मामले सामने आने लगे हैं. अब इस ठगी का शिकार हुए लोग धर्मशाला के एसपी कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं. ठगी के शिकार हुए पीड़ितों ने एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को शिकायत पत्र सौंप कर फ्रॉड करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है.

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी: इस संदर्भ में एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट और क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी के शिकार हुए लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ताओं ने एसपी कांगड़ा को बताया कि पैसा दोगुना करने के लिए उन्हीं की जान पहचान के लोगों ने उन्हें झांसे में लिया और उसके बाद उनके पैसों को वापस भी नहीं किया.

लाखों रुपयों की हुई ठगी: शिकायतकर्ताओं ने बताया कि जिन्हें उन्होंने पैसे दिए हैं, उन्होंने ये पैसे क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किए भी हैं या नहीं, इसकी भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. पालमपुर के रहने वाले दुकानदार आदर्श शर्मा ने बताया कि पहले उन्होंने अपनी जान पहचान के आदमी को पहले 37 हजार रुपए दिए. मगर उसके बाद उन्होंने और ज्यादा की राशि इसमें लगाई. इसलिए फिर उन्होंने 4 लाख रुपए इसमें लगा दिए, लेकिन अब उन्हें उनके पैसे का एक रुपया भी नहीं मिल रहा है.

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी: वहीं, पालमपुर में दर्जी का काम करने वाले अजय कुमार भी धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं. अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने भी 40 हजार रुपए जान पहचान के व्यक्ति के हाथों क्रिप्टो करेंसी में ये सोच कर लगा दिए कि डबल हो जाएंगे. मगर अब जब उन्होंने अपने पैसे की मांग की तो उन्हें मालूम हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है. ऐसी में अब वह पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

SP कांगड़ा की अपील: एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस लोगों से बार-बार यही अपील करती है कि इस तरह के ऑनलाइन या ऑफलाइन फ्रॉड के बहकावे में न आएं. मगर लोग शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने के लिए इन लोगों के बहकावे में आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की गहराई से तफ्तीश करेगी, और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा. एसपी कांगड़ा ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के फ्रॉड के बहकावे में आने से लोगों को बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Dharamshala Fraud Case: मुंबई के टैक्सी ड्राइवर ने खुद को IPS बताकर धर्मशाला के युवक से की 85 हजार रुपये की ठगी

कांगड़ा में ऑनलाइड इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी.

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में लगातार क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी के मामले सामने आने लगे हैं. अब इस ठगी का शिकार हुए लोग धर्मशाला के एसपी कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं. ठगी के शिकार हुए पीड़ितों ने एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को शिकायत पत्र सौंप कर फ्रॉड करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है.

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी: इस संदर्भ में एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट और क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी के शिकार हुए लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ताओं ने एसपी कांगड़ा को बताया कि पैसा दोगुना करने के लिए उन्हीं की जान पहचान के लोगों ने उन्हें झांसे में लिया और उसके बाद उनके पैसों को वापस भी नहीं किया.

लाखों रुपयों की हुई ठगी: शिकायतकर्ताओं ने बताया कि जिन्हें उन्होंने पैसे दिए हैं, उन्होंने ये पैसे क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किए भी हैं या नहीं, इसकी भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. पालमपुर के रहने वाले दुकानदार आदर्श शर्मा ने बताया कि पहले उन्होंने अपनी जान पहचान के आदमी को पहले 37 हजार रुपए दिए. मगर उसके बाद उन्होंने और ज्यादा की राशि इसमें लगाई. इसलिए फिर उन्होंने 4 लाख रुपए इसमें लगा दिए, लेकिन अब उन्हें उनके पैसे का एक रुपया भी नहीं मिल रहा है.

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी: वहीं, पालमपुर में दर्जी का काम करने वाले अजय कुमार भी धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं. अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने भी 40 हजार रुपए जान पहचान के व्यक्ति के हाथों क्रिप्टो करेंसी में ये सोच कर लगा दिए कि डबल हो जाएंगे. मगर अब जब उन्होंने अपने पैसे की मांग की तो उन्हें मालूम हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है. ऐसी में अब वह पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

SP कांगड़ा की अपील: एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस लोगों से बार-बार यही अपील करती है कि इस तरह के ऑनलाइन या ऑफलाइन फ्रॉड के बहकावे में न आएं. मगर लोग शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने के लिए इन लोगों के बहकावे में आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की गहराई से तफ्तीश करेगी, और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा. एसपी कांगड़ा ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के फ्रॉड के बहकावे में आने से लोगों को बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Dharamshala Fraud Case: मुंबई के टैक्सी ड्राइवर ने खुद को IPS बताकर धर्मशाला के युवक से की 85 हजार रुपये की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.