पालमपुर: जिला के पामलपुर क्षेत्र से लॉटरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार व्यक्ति ने लॉटरी के चक्कर में लाखों रुपए गंवा दिए. पीड़ित के शिकायत करने के बाद पालमपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार होने वाला व्यक्ति शिक्षा विभाग में उच्च पद से सेवानिवृत्त है. शातिर ने लॉटरी के नाम पर इस व्यक्ति से 30 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए.
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक पालमपुर के आईमा क्षेत्र के एक व्यक्ति को कुछ समय पहले कॉल आई, जिसमें उसकी लॉटरी निकलने की बात कही गई. उसकी एवज में कुछ पैसे भेजने को कहा गया. इसके लिए बाकायदा एक बैंक खाता संख्या भी उपलब्ध करवाई गई.
डेढ़ से दो माह के अंतराल में जब 30 लाख रुपए शिकायतकर्ता द्वारा खाते में ट्रांसफर कर दी गई तो, उसे ठगी का अहसास हुआ. जिस पर उसने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
इस बारे में डीएसपी पालमपुर डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि पालमपुर मे लॉटरी का झांसा देकर लाखों रुपए हथियाने का मामला सामने आया है पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: हिमाचल में पर्यटन क्षेत्र पर छाए हैं कोरोना के 'बादल', देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट