धर्मशाला: बुधवार को बैजनाथ के दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने नई रेल लाइन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिला कांगड़ा के दो अहम मुद्दों- फोरलेन और सीयू के शिलान्यास को लेकर कहा कि अब जल्द इसका शिलन्यास किया जाएगा.
सीएम ने कहा कि सरकार ने शिलान्यास की तारीख 26 फरवरी तय की है. आपको बता दें कि सीयू का शिलान्यास करीब एक दशक से लटका हुआ है. पिछले दस सालों से सीयू को स्थाई भवन नहीं मिल पाया है.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा भंगाल में बिजली व्यवस्था को लेकर कहा कि बड़ा भंगाल प्रदेश के दुर्गम इलाकों में से एक है और जब बरसात का मौसम आता है तो वहां की कनेक्टिविटी निचले इलाकों से कट जाती है. सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश सरकार का पूरा प्रयास रहेगा कि सर्दी के मौसम के बाद बड़ा भंगाल में बिजली की व्यस्वथा सुदृढ़ की जाए.
गौर रहे कि सीयू के लिए जदरांगल के पास चिन्हित 8 हजार कनाल चयनित भूमि की निशानदेही का काम पूरा हो गया है. 17 नवंबर 2018 को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में सीयू संबंधी औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के निर्देश जारी किए गए थे.
इसके बाद सीयू के शिलान्यास को लेकर सियासी भिड़ंत भी देखी गई, लेकिन अभी तक शिलान्यास नहीं हो पाया है. प्रदेश में सत्तासीन हुई जयराम सरकार ने दावा किया था कि जल्द ही सीयू का शिलान्यास किया जाएगा. वहीं, अब सरकार ने 26 फरवरी को सीयू के शिलान्यास की तारीख तय की है.