कांगड़ा: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिनरात जी-जान से जुटे कोरोना वारियर्स की पूर्व सांसद राजन सुशांत ने सराहना की है. राजन सुशांत ने कहा कि कोरोना की जंग में जिस तरह डॉक्टर्स, नर्सेज, हेल्थ वर्कर्स, पुलिस और होमगार्ड्स के जवानों ने मोर्चा संभाला है, वो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा की सरकार को इन वारियर्स को प्रोत्साहित करना चाहिए और इन्हें लॉकडाउन तक दोगुना वेतन दिया जाना चाहिए.
इसके साथ ही पूर्व सांसद ने मछुआरों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मौजूदा समय मे जिला कांगड़ा में 4 से 5 हजार परिवार मछली लोग बेच कर ही अपना गुजारा करते है. लॉकडाउन की वजह से इन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुशांत ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने फतेहपुर प्रशासन से बात की थी, जिस पर प्रशासन ने भी उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द इन लोगों को राशन मुहैया करवाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रशासन इन लोगों को राशन पहुंचाने में नाकाम रहा है और अब इन लोगों की भूखे मरने की नौबत आ गई है. उन्होंने उपायुक्त कांगड़ा और सरकार से मांग की है कि इस आपदा में जल्द इन लोगों तक राशन पहुंचाया जाए.
राजन सुशांत ने सरकार से बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को भी प्रदेश में लाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हजारों लोग इस समय बाहरी राज्यों में फंसे हुए है, जिन्हें सरकार को वापिस लाने का प्रबंध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के सभी बैरियर्स पर डॉक्टर्स की टीम तैनात करे, जहां हर आने वाले व्यक्ति की जांच हो.
उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य व्यक्ति को घर भेजकर सेल्फ आइसोलेट किया जाए और संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल भेजकर उसका इलाज किया जाए. इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ ये लड़ाई लंबी चलेगी और इसमें लोगों को सयंम बरतना होगा. उन्होंने लोगों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने और साफ सफाई का विशेष ध्यान का आग्रह किया है.