कांगड़ा: प्रदेश सरकार के वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने नई एक्साइज पॉलिसी को प्रदेश हित में बताया है. कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा में पहुंचे गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता के हित में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक्साइज पॉलिसी का निर्णय जनता के हित में लिया गया है, लेकिन शराब माफिया को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा.
वन मंत्री ने कहा कि नई एक्साइज पॉलिसी से प्रदेश को अधिक राजस्व प्राप्त होगा और शराब की कालाबाजारी भी रुकेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गरीब जनता के लिए कई योजनाएं चलाई हैंस और गरीब जनता योजनाओं का लाभ उठा रही है. उन्होंने कहा कि जनमंच के माध्यम से घरद्वार जाकर जनता की समस्या को सुना जा रहा है.
वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बसों को चलाया गया है और आगे कई नए रूट पर भी बसें चलाई जाएंगी. उन्होंने जनता को यातायात नियमों को अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार प्रदेश का विकास करवा रही है और प्रदेश को विकासरूपी मानचित्र की बुलंदियों पर ले जा रही है. मंत्री ने कहा कि बीजेपी के विकास को देखकर लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाजेपी की नीतियों से विपक्ष काफी आहत है और रोजाना अनाप शनाप बयानबाजी कर रहा है.
ये भी पढ़ें: सेब के बगीचों पर चोरों की नजर, 150 पौधे चोरी होने का मामला दर्ज